गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तक निकला मोर्चा.

गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तक निकला मोर्चा.
  • Save

चंद्रपुर,भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर भारतीय संसद में भारतीय संविधान के निर्माता भारत रत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर को लेकर चल रही विशेष में गृहमंत्री अमित शाह द्वारा संसद में दिए कथित आपत्तिजनक बयान के विरोध में यहां जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से विरोध प्रदर्शन किया गया.


इस आंदोलन के तहत महामानव डाॅ. बाबासाहेब आंबेडकर सम्मान मोर्चा का आयोजन किया गया. ड़ॉ आंबेडकर की प्रतिमा को पुष्पांजलि अर्पित करते हुए प्रारंभ हुआ यह मोर्चा जिलाधिकारी कार्यालय तक ले जाया गया.


इस दौरान जिलाधिकारी को दिए एक ज्ञापन में गृहमंत्री अमित शाह के कथित बयान की कड़ी निंदा की गई. ज्ञापन में कहा गया कि, केंद्र और राज्य सरकार की निष्क्रियता के कारण देश और प्रदेश में इनदिनों गुंडागर्दी बढ़ रही है, महिलाओं पर अत्याचार हो रहा है, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा कांग्रेस कार्यालय पर हमले किये जा रहे हैं, संविधान की प्रतिकृति का अपमान हो रहा है, परभणी में सोमनाथ सूर्यवंशी की पुलिस हिरासत में संदिग्ध मौत, बीड जिले के मसाजोग गांव के सरपंच संतोष देशमुख की हत्या आदि घटनाओं की गहन जांच की मांग इस ज्ञापन में कई गयी.


ज्ञापन में यह आरोप लगाया गया कि, राज्य में कानून व्यवस्था पूरी तरह से ध्वस्त हो रही है, यह सरकार कैबिनेट के नेताओं और पुलिस को बचाकर जनता के साथ अन्याय कर रही है, देश के लोगों की बार-बार मांग के बावजूद, भाजपा के नेतृत्व वाली सरकार जाति जनगणना कराने और ईवीएम मशीनों के बजाय मतपत्र पर चुनाव कराने में अनिच्छुक है.

राज्य में सोयाबीन, कपास और धान किसानों को सरकार ने अधर में छोड़ दिया है. झूठी योजनाओं और झूठे वादों के साथ सत्ता में आई यह सरकार जनता के साथ हो रहे अन्याय को दूर करने में पूरी तरह विफल रही है. इसलिए कानून के इस राज्य में गुंडाराज, अराजकता और संविधान की खुलेआम धज्जियां उड़ाते हुए केंद्र और राज्य सरकारें चुप हैं. यह सरकार सभी आम लोगों की सुरक्षा करने में विफल रही है. जिला कांग्रेस की ओर से मांग की गई है कि, देश के महामहिम राष्ट्रपति को उपरोक्त सभी विषयों को ध्यान में रखते हुए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कार्रवाई करनी चाहिए.


सांसद प्रतिभा धानोरकर और जिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभाष धोटे के नेतृत्व में निकले इस मोर्चा में एनसीपी शहर अध्यक्ष दीपक जयसवाल, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी के प्रो. रमेशचंद्र दहिवड़े, कांग्रेस शहर जिला अध्यक्ष रितेश तिवारी, पूर्व जिला अध्यक्ष विनायक बांगड़े, सुभाष सिंह गौर, विनोद दत्तात्रेय, अनिरुद्ध वनकर, पूर्व शहर अध्यक्ष अरुण धोटे, घनश्याम मूलचंदानी, प्रवीण पडवेकर, नंदू नागरकर, चंदा वैरागड़े, महिला अध्यक्ष सुनंदा धोबे, संगीता अमृतकर, अश्विनी खोबरागड़े, बेबीताई उइके, प्रशांत भारती, अरुण भेलके, करीमभाई, सोयल रजा शेख, प्रशांत दानव, संतोष लाहमगे, प्रमोद बोरिकर, गोपाल अमृतकर, राजेश अदुर, इस्माइल शेख, अंकित रामटेके, अजय महाडोले, रामकृष्ण कोंड्रा, मनीष तिवारी, वसंत देशमुख, शालिनी भगत, सुनीता अग्रवाल, सीमा वाघमारे प्रमुखता से सम्मिलित हुए.

गृहमंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग को लेकर प्रदर्शन जिलाधिकारी कार्यालय तक निकला मोर्चा.
  • Save

घुग्घुस में हुआ आंदोलन.

घुग्घुस गृह मंत्री अमित शाह ने संविधान निर्माता डॉ. बाबासाहब आंबेडकर के बारे में दिए गए तिरस्कारपूर्ण और अपमानजनक बयान के विरोध में कांग्रेस अध्यक्ष राजूरेड्डी के नेतृत्व में कांग्रेस कमेटी ने डॉ. बाबासाहब आंबेडकर स्मारक क्षेत्र में बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया, बाबासाहब जिंदाबाद के नारे लगाए और सार्वजनिक रूप से गृह मंत्री अमित शाह की निंदा की गई और अमित शाह मुर्दाबाद के नारे लगाए गए.अमित शाह के इस्तीफे की मांग करते हुए नारे लगाए गए.
इस अवसर पर कांग्रेस नेता सैयद अनवर, वरिष्ठ नेता नारायण ठेंगणे, शामराव बोबड़े, जिला महासचिव अलीम शेख, पूर्व उपसरपंच हनीफ शेख, राष्ट्रवादी शरद चंद्र पवार अध्यक्ष दिलीप पित्तलवार, शरद कुमार, शेख शमीउद्दीन, तालुका सचिव विशाल मदार, सोशल मीडिया जिला अध्यक्ष रोशन दंतलवार, जिला सचिव अजय उपाध्याय, आईएनटीयूसी जिला उपाध्यक्ष शहजाद शेख, शेखर तंगड़पल्ली, विजय मतला, एन. एस. यू. आई. अध्यक्ष आकाश चिल्का, मोसिम शेख, ताज असलम, तालुका उपाध्यक्ष सुनील पाटिल, दीपक पेंदोर, निखिल पुनगंटी, अरविंद चहांडे, दीपक कांबले, कुमार रुद्ररप, अभिषेक सपदी, थॉमस, बालकिशन कुलसंगे, शाहशाह शेख, अर्नकोंडा, देवीदास पुंघंटी, अनुग्रह माइकल , सूरज थावरी, सचिन नागपुरे, कपिल गोगला, साहिल आवले, अंकुश सापते, तन्मय गहूकर, शालिनीताई भगत, महिला जिला उपाध्यक्ष यास्मीन सैय्यद, जिला महासचिव पद्मा त्रिवेणी, महिला शहर अध्यक्ष संगीता बोबड़े, शहर कार्याध्यक्ष दीप्ति सोनटक्के, जिला सचिव दुर्गा पाटिल, जिला सचिव मंगला बुरांडे,संध्या मंडल, पूनम कांबले, शिल्पा गोहिल, प्रीति तमगाडगे, माधुरी सुते, वैशाली दुर्योधन, भाविका एटे सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link