नागपुर : नव वर्ष की पूर्व संध्या पर पार्टी करने के लिए पैसे नहीं देने के चलते एक युवक ने अपने घर में ही फांसी का फंदा लगकर खुदकुशी कर ली. यह घटना गिट्टी खदान पुलिस थाने के सुरेंद्रगढ़ परिसर में हुई. मृतक की पहचान पप्पू उर्फ संजय ठाकुर (32) के रूप में हुई है।
जानकारी के अनुसार पप्पू ठाकुर अपनी मां और छोटे भाई के साथ रहता था। उसके पिता की 2 साल पहले ही निधन हुआ है। घर में 3 ट्रक है जिनका कामकाज उसका छोटा भाई देखता था। पप्पू अविवाहित था जबकि छोटे भाई की शादी हो गई और उसके दो बच्चे हैं।
पप्पू ठाकुर को शराब पीने की लत लग गई थी जिसके चलते वह पिछले 6 महीने से कोई कामकाज नहीं कर रहा था। नव वर्ष की पूर्व संध्या पर उसने दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए मां से पैसे मांगे थे। परंतु मां ने उसे पैसे देने से इनकार कर दिया था। इसके बाद उसकी मां दुकान में सामान लेने के लिए चली गई थी।
जबकि छोटा भाई अपनी पत्नी और बच्चों को लेकर बाहर गए हुए थे। इस दौरान पप्पू ने अपने घर के तल मंजिल पर शाम करीब 6 बजे फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। मां जब दुकान से घर वापस आई तो उसे घर का कमरा अंदर से बंद मिला।
खिड़की से झांक कर देखने पर पप्पू फांसी के फंदे पर लटका हुआ दिखाई दिया। तुरंत पड़ोसियों की मदद से घर का दरवाजा तोड़कर पप्पू को फांसी के फंदे से नीचे उतारा गया परंतु तब तक उसकी मौत हो गई थी।
बाद में इस घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है और आकस्मिक मौत का मामला दर्ज कर आगे की जांच कर रही है।