सेंट बी. टी. कान्वेंट में खेल उत्सव सम्पन

विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़ कर लिया भाग, फन रेस में अभिभावकों ने भी लगाई दौड़

  • Save

नागपुर. भानखेड़ा स्थित सेंट बी. टी. कान्वेंट में वार्षिक खेल उत्सव का आयोजन किया गया. मोतीबाग रेलवे खेल  मैदान पर दौड़, नींबू चम्मच, मेंढक दौड़, रस्सा कशी प्रतियोगिता एवं इंट्रा स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में स्कूल के विद्यार्थियों ने खूब बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. इस अवसर पर  एक फन रेस भी आयोजित की गई जिसमें अभिभावकों ने भी दौड़ लगाई. इसके पश्चात पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता संस्था के अध्यक्ष मुनीर खान ने की. मुख्य अतिथि के रूप में सर्व शिक्षाविद अल्ताफ गूडिल, असद हयात, संजीव नायर, गुफरान खान, समीरूद्दीन एवं डेविड फ्रांसिस उपस्थित थे.

राष्ट्रगान एवं कुरान पठान से कार्यक्रम आरंभ हुआ. स्कूल संचालक मुस्तफा मुनीर ने अतिथियों को पुष्पगुच्छ देकर अभिवादन किया. स्कूल मुख्य अध्यापिका मोनिका फ्रांसिस ने कार्यक्रम की प्रस्तावना रखी. अतिथियों ने सोशल मीडिया के इस दौर में खेल के महत्व पर संक्षेप में अपनी बात रखी. विजयी विद्यार्थियों एवं फन रेस में विजयी अभिभावकों को पुरस्कार से प्रदान किए गए.

शिक्षिका अरवा अहमद और सना शेख ने मंच संचालन किया एवं स्कूल पर्यवेक्षक अमरीन फिरदौस ने आभार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सर्व शिक्षक अरवा किराना वाला, तसनीम अदनान, लता कुहीकर, सकीना ट्रांकवाला, बतूल ट्रांकवाला, फातिमा जमाली, रशीदा नूर, अल्फिया चौधरी, महजबीन शेख, सानिया शेख, अर्शिया खान, शबीना नियाज़ अली, नुसरत शिरीन, , गुलशन बानो, शानीम शेख, शबीना सैय्यद, हीना कौसर,.जुनेद खान आदि ने प्रयास किए. मिठाई एवं फल वितरण के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ. अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link