सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज पर जनजागरण

नागपुर.  महानगरपालिका के लकडगंज झोन अंतर्गत सफाई मित्र अभियान के तहत जन जागरण किया गया। जोन अंतर्गत सामाजिक कार्यकर्ता जयेश पटेल के नेतृत्व में 15 सफाई मित्र को कार्यरत किया गया है। गुरुवार को जोन अंतर्गत मिनीमाता नगर में पानी टंकी के समीप स्वच्छता कर्मचारी और नागरिकों को ‘सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज’ और 14420 टोल फ्री हेल्पलाइन की जानकारी दी गई।

सफाई मित्र सुरक्षा चैलेंज पर जनजागरण
  • Save

इस अवसर पर जोन के स्वच्छता अधिकारी प्रमोद आत्राम के नेतृत्व में स्वास्थ्य निरीक्षक दिनेश जाधव और जोन की आईईसी टीम के सुपरवाइजर सुभाष सहारे समेत अन्य उपस्थित थे। इस दौरान सभी स्वच्छता कर्मचारियों को सुरक्षा उपकरणों में मास्क, जॅकेट, हैंड ग्लव्स और जूतों को पहनने और पूरी कीट के सफाई करने को लेकर मार्गदर्शन किया गया। इसके साथ ही जल्द ही होने वाले स्वच्छता सर्वेक्षण 2024-25 को लेकर भी जानकारी दी गई।

स्वच्छता निरीक्षक दिनेश जाधव ने बताया कि ह्यूमन मॅट्रिक्स एजेन्सी को शहर भर में कचरा संकलन और स्वच्छता जनजागृती को सहयोग करने का निर्देश दिया गया। इसके साथ ही स्वच्छता को लेकर लगातार निरीक्षण करने, रास्तों की स्वच्छता, फुटपाथ स्वच्छता, सार्वजनिक शौचालयों की सफाई, घरेलू कचरा संकलन और व्यवस्थापन, स्कूली स्वच्छता, वैद्यकीय कचरा व्यवस्थापन, नदी व नाला स्वच्छता, कचरे पर होने वाली प्रक्रिया, होम कम्पोस्टिंग, सी एन्डडी कचरा व्यवस्थापन के व्यवस्थापन को लेकर भी जानकारी दी गई।

प्रत्येक स्थान पर गंभीरतापूर्वक सफाई को पूरा कर नागरिकों में स्वच्छता बनाये रखने को लेकर मार्गदर्शन भी करना है। स्वच्छता अभियान अंतर्गत सफाई सुरक्षा चैलेंजर अभियान को आरंभ किया गया है। अभियान में प्रत्येक प्रभाग और वार्ड में सफाई करने वाले कर्मचारियों को सुरक्षा कीट को पहनकर सफाई करने को लेकर जागरूकता की जा रही है। इसके साथ ही नागरिकों की सुविधा के लिए हेल्पलाइन क्रमांक 14420 भी जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link