बस कुछ दिन और…-लौटकर आ रहे इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी

जिन पॉपुलर वेब सीरीज के पार्ट 2 का लंबे समय से इंतजार किया जा रहा था, उसमें ‘पाताल लोक सीजन 2’ भी शामिल है. इस वेब सीरीज को लेकर तगड़ा बज बना हुआ था, अब सीजन 2 की रिलीज डेट पता लग गई है. अगले साल यानी साल 2025 से नया सीजन आएगा. 23 दिन बाद 17 जनवरी को ‘पाताल लोक सीजन 2’ की शुरुआत होगी.
जयदीप अहलावत 23 दिन बाद वापस लौट रहे हैं. इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी इस बार नए केस सुलझाते दिखाई देंगे. हथौड़ा त्यागी का पहले सीजन के साथ ही काम तमाम हो गया था. पर इस बार पहले से ज्यादा बवाल होगा. इस बारे में खुद जयदीप अहलावत ने जानकारी दी थी.
17 जनवरी, 2025 को ‘पाताल लोक सीजन 2’ आ रहा है. इसका लंबे समय से इंतजार था. नए पोस्टर में जयदीप अहलावत पुलिस की वर्दी में ही दिखाई दे रहे हैं. यानी इंस्पेक्टर हाथीराम चौधरी के आधे चेहरे पर मास्क लगा हुआ है. वहीं एक हिस्सा साफ दिखाई दे रहा है. दरअसल साल 2020 में जब पूरी दुनिया कोरोना वायरस की बीमारी से लड़ रही थी और सिनेमाघरों में ताले थे. तब अमेजन प्राइम वीडियो पर लोगों ने ऐसी सीरीज देखी, जिसका लेवल बहुत बड़ा था. जयदीप अहलावत की ‘पाताल लोक’ साल 2020 में रिलीज की गई थी. पहले सीजन को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला था. अब चार साल बाद इसका सीजन 2 आ रहा है. 13 दिसंबर को भी प्राइम वीडियो वालों ने फैन्स को गुड न्यूज दी थी. जयदीप अहलावत का एक पोस्टर शेयर करते हुए बताया था कि जल्द ही पाताल लोक का नया सीजन आ रहा है. हालांकि, तब रिलीज डेट नहीं बताई गई थी. उस तस्वीर में उनकी आंखों के ठीक सामने एक चाकू दिखाई देता है. उसमें से खून की एक बूंद टपक रही थी.
‘पाताल लोक’ के सीजन 1 में जयदीप अहलावत, अभिषेक बनर्जी समेत कई स्टार्स दिखाई दिए थे. दोनों की जबरदस्त एक्टिंग ने फैन्स को इम्प्रेस कर दिया था. पहले सीजन में ऐसे कई एलिमेंट्स थे, जो लोगों का दिल जीत पाए. आखिरी वक्त तक सस्पेंस बना रहता है. वहीं कुछ ऐसे मोमेंट्स को हाइलाइट किया गया था, जो एकदम शॉकिंग थे. वहीं कुछ ऐसे मोमेंट्स को हाइलाइट किया गया था, जो एकदम शॉकिंग थे. सीरीज में अभिषेक बनर्जी ही हथौड़ा त्यागी बने थे. ऐसा खुंखार इंसान, जो किसी को मारने से पीछे नहीं हटता. पर एक छोटी सी कमजोरी है, जो कोई सोच भी नहीं सकता था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link