नई दिल्ली. 80 साल की उम्र पार कर जाने के बाद शरीर धीरे-धीरे साथ छोड़ने लगता है. उसमें भी अगर पैसे की दिक्कत हो जाए तो बुढ़ापा ज्यादा कष्ट देने लगता है. ऐसे बुजुर्गों के कमजोर पड़ते शरीर को पैसे का साथ देने के लिए बैंकों ने खास योजना बनाई है.
इसके जरिए 80 की उम्र पार हो जाने के बाद भी चांदी काट सकते हैं और खूब मालामाल रहकर बुढ़ापे को मजेदार बना सकते हैं. बैकों ने इसे सुपर सीनियर फिक्सड डिपॉजिट स्कीम का नाम दिया है. इसके तहत आम लोगों से यहां तक कि 80 साल से कम उम्र के बुजुर्गों को मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट से भी अधिक दिया जाएगा.
80 साल और उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को हायर फिक्स्ड डिपॉजिट रिटर्न देने के लिए स्टेट बैंक, पीएनबी, इंडियन बैंक और आरबीएल बैंक ने सुपर सीनियर फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम शुरू की है. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने इस स्कीम को एसबीआई पैट्रन का नाम दिया है.
इसके लिए दो साल से लेकर, तीन साल से कम, पांच साल और 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम तक पर 7.60 फीसदी की दर से इंट्रेस्ट मिलेगा. जो सीनियर सिटीजन या 60 साल से लेकर 80 साल की उम्र तक के लोगों को फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाले इंट्रेस्ट रेट से भी अधिक है.
पंजाब नेशनल बैंक 400 दिनों के फिक्स्ड डिपॉजिट पर सुपर सीनियर सिटीजन को 8.10 फीसदी की रेट से रिटर्न दे रहा है. इसी तरह यूनियन बैंक ऑफ इंडिया सीनियर सिटीजन को दिए जाने वाले फिक्स्ड डिपॉजिट रिटर्न से 0.25 फीसदी अधिक देता है. बैंकों ने सुपर सीनियर सिटीजन को इन फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम का लाभ देने के लिए प्रोसेस भी आसान किया है.अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI