बॉलीवुड फिल्मों में एक्टिंग से अपनी शुरुआत करने वाली पूजा भट्ट अक्सर अपने फैन्स से सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी रहती है. इस दौरान वो लोगों से अपने जिंदगी से जुड़ी खास जानकारी शेयर करती हैं. एक्टिंग के साथ ही वो अपने पिता महेश भट्ट की तरह फिल्ममेकर भी है. फिल्मों की बात करें, तो पूजा ‘डैडी’, ‘दिल है कि मानता नहीं’ और ‘सड़क’ जैसी फिल्मों में काम किया है. हाल ही में पूजा ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया हैंडल पर फोटो पोस्ट की.
पूजा भट्ट ने सेल्फी पोस्ट करते हुए बताया कि उन्हें आठ साल पहले शराब छोड़ दी थी. उन्होंने लिखा, “आज शराब छोड़े आठ साल हो गए. शुक्रिया, मेहरबानी, करम.” इस पोस्ट के साथ ही उन्होंने ने स्कॉटलैंड के एक राइटर जोहान हैरी की भी कुछ लाइनें शेयर की. उन्होंने लिखा, तुम अकेले नहीं हो, हम तुमसे प्यार करते हैं. हमें नशे के आदी लोगों के प्रति सामाजिक, राजनीतिक और व्यक्तिगत तौर पर इसी प्रकार का बर्ताव करना चाहिए.
पूजा ने आगे लिखा कि हम नशा करने वालों के लिए सौ सालों से जंग के गाने गाते आ रहे हैं. मुझे लगता है कि हमें हमेशा से ही उनके लिए प्यार भरे सॉन्ग गाने चाहिए थे. क्योंकि नशे की लत का अपोजिट संयम नहीं है, बल्कि नशे की लत का अपोजिट संबंध है- जोहान हैरी. पूजा ने इस पोस्ट के जरिए इस बात का खुलासा किया कि वो नशे की लत में फंस गई थीं, लेकिन अब वो इससे पूरी तरह बाहर निकल चुकी हैं.
पूजा भट्ट ने कई बार शराब की लत के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने कहा थी कि लत के जाल में फंस गई थीं और इससे बाहर निकलने का एकमात्र तरीका यही है कि मैं खुद इसे स्वीकार करूं. इसके बाद से ही उन्होंने पीना छोड़ दिया है. उनकी इस पोस्ट पर काफी पॉजिटिव कमेंट करते हुए उनकी तारीफ की है.
Tuesday, January 7, 2025
Offcanvas menu