बुरा लगता है…मोहम्मद सिराज की इस हरकत पर बैन लगाएगी टीम इंडिया?

मोहम्मद सिराज इस वक्त ऑस्ट्रेलिया के निशाने पर आ गए हैं. उनके जश्न मनाने से भी ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ियों को दिक्कत होने लगी है. मार्क टेलर ने इस खिलाड़ी के समय से पहले जश्न मनाने की आदत को रोकने के लिए कहा है. उनके मुताबिक सिराज की ये आदत बुरी लगती है.
एडिलेड टेस्ट में टीम इंडिया को हार मिली और इसी मैच में मोहम्मद सिराज भी सुर्खियों में आ गए. दरअसल सिराज ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में ट्रेविस हेड को आउट करने के बाद काफी आक्रामक हो गए और ये बात कई लोगों को बुरी लग गई. खासतौर पर ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर इससे काफी भड़के हुए हैं और वो अब टीम इंडिया को सिराज को शांत रखने की सलाह दे रहे हैं. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर ने तो यहां तक कह दिया है कि टीम इंडिया को सिराज से बात करनी चाहिए, क्योंकि वो अंपायर के फैसले से पहले ही जश्न मनाने लगते हैं. आइए आपको बताते हैं कि टेलर ने दरअसल कहा क्या है?

टेलर ने सिराज पर कही अजीब बात

मार्क टेलर ने नाइन न्यूज से बातचीत में कहा, ‘जहां तक मोहम्मद सिराज का सवाल है तो मैं चाहूंगा कि उनकी टीम के सीनियर साथी उनसे बात करें. हेड के साथ जो हुआ वो नहीं बल्कि इस चीज को लेकर उनसे बात होनी चाहिए कि जब उन्हें लगता है कि उन्होंने बल्लेबाज को आुट कर दिया है तो वो अंपायर का फैसला देखने के लिए पलटते तक नहीं हैं और वो जश्न मनाना शुरू कर देते हैं. मुझे लगता है कि ये उनके और फैंस के लिए अच्छा नजारा नहीं होता है.’ टेलर ने आगे कहा कि सिराज का जोश पसंद है, उनका मैच में बने रहना पसंद है लेकिन खेल का सम्मान बनाए रखने की जरूरत है. टेलर के मुताबिक भारत के सीनियर खिलाड़ी उन्हें समझाएंगे तो उन्हें चीजें पता चलेंगी.

सिराज पर लगा है जुर्माना

मोहम्मद सिराज के लिए दूसरा टेस्ट अच्छा नहीं रहा. गेंदबाजी तो उन्होंने सही की लेकिन हेड से दुर्व्यवहार के चलते उनपर जुर्माना लगा. इस खिलाड़ी की 20 फीसदी मैच फीस कटी है. बीसीसीआई हर टेस्ट मैच के लिए 15 लाख रुपये देती है जिसमें से 3 लाख रुपये अब सिराज को आईसीसी को देने होंगे. इस झटके के बाद अब सिराज तीसरे टेस्ट में कैसे वापसी करते हैं, ये देखना दिलचस्प रहेगा. तीसरा टेस्ट 14 दिसंबर से गाबा में खेला जाएगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link