बारहवीं विद्यार्थियों का का गुलाब देकर परिक्षा केंद्र पर स्वागत

उच्च माध्यमिक शालांत परीक्षा फरवरी 2023 परीक्षा केंद्र भारत विद्यालय पर वर्ग 12 वी के परीक्षार्थियों का गुलाबपूष्प देकर स्वागत किया गया।
परीक्षा केंद्रपर परीक्षार्थियों के स्वागत में रांगोली निकाली गई। परीक्षा केंद्र प्रमुख धनंजय सरोदे, सहाय्यक केद्रं प्रमुख सुनिल जोध तथा मुख्याध्यापक बलीराम चव्हाण पर्यवेक्षिका प्रतिभा शंभरकर तथा केंद्र पर के अधिकारी वर्ग, शिक्षक वर्ग ने परीक्षार्थियो को शुभकामनाएं दी। शालेय स्तर पर ये 12 वी परीक्षा आखरी टप्पा है। इस लिए इस परीक्षा का महत्व है।
मुख्याध्यापक बळीराम चव्हाण इन्होंने परीक्षार्थी विद्यार्थ्या को शुभेच्छा देते वक्त परीक्षा केंद्र की जानकारी दी। केंद्र पर किसी भी डर या तनाव के बगैर निर्भयता पर्चा हल करने का आव्हान किया।. हररोज पढ़ाई करके आत्मविश्वास से पेपर छुड़ाने के साथ कॉपीमुक्त अभियान का महत्व विशद करके और एक बार शुभकामनाएं दी।
इस परीक्षा केंद्र पर हररोज 300 से ज्यादा विद्यार्थी प्रविष्ठ हो रहे है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *