एजेंसी. साउथ सिनेमा में एक से बढ़कर एक धुरंधर सितारे हैं, लेकिन इन सितारों में अपनी एक खास पहचान रखते हैं-साउथ स्टार राम पोथिनेनी. राम पोथिनेनी रविवार को पूरे 34 साल के हो गए हैं. तमिल सिनेमा के बेहद स्टाइलिश एक्टर राम ने अपने 16 साल के करियर में एक से बढ़कर एक फिल्मों में काम किया है. उन्होंने साल 2006 में म्यूजिकल ब्लॉकबस्टर देवदासु के साथ अपने करियर की शुरुआत की थी. एक्टर ने इस दौरान अपने काम से सबको बता दिया कि वह एक शानदार एक्टर होने के साथ साथ कमाल के डांसर भी हैं. उनके डिफ्रेंट डांसिंग स्टाइल ने इंडस्ट्री में उन्हें स्पेशल जगह दिलवाई. ऐसे में फैंस ने उन्हें ‘एनर्जेटिक स्टार’ कहना शुरू कर दिया. राम पोथिनेनी ने अपने करियर की शुरुआत साल 2002 में की थी. उस वक्त एक्टर ने एक तमिल शॉर्ट फिल्म में काम किया था. अद्यालम. 2006 में फिल्म देवदासु में एक्टर ने काम कर के फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. सा 2007 में जगदम में काम किया था. साल 2008 में राम ने फिल्म ‘रेडी’ में काम किया था, इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर अपनी खास पहचान बनाई.फिल्म में एक्टर की कॉमिक टाइमिंग को शानदार करार दिया गया था. इस फिल्म के बाद वह खुद को एक एक्टर के तौर पर साबित कर चुके थे. सा 2009 में मस्का और गणेश में एक्टर ने काम किया. फिर साल 2011 में आई ‘कंडिरेगा’. इस फिल्म को भी काफी सक्सेस मिली थी. फिल्म में एक्टर की अदाकारी को काफी पसंद किया गया था.