मुंबई. बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। वीडियो में वो अपने पेट डॉग के साथ खेलते नजर आ रहे हैं। कार्तिक ने पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘प्रमोशंस के बाद हर रात का रुटीन।’ बता दें, एक्टर फिलहाल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ के प्रमोशन में बिजी हैं। इस फिल्म को अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया है। कार्तिक के अलावा फिल्म में कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म 20 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। एक्टर के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो ‘शहजादा’ और ‘दोस्ताना 2’ में भी नजर आएंगे।