
वर्धा: राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पावन धरती वर्धा में गोविंदराव वंजारी फाउंडेशन द्वारा एक भव्य रोजगार मेळावा आयोजित किया गया। यह आयोजन हुतात्मा स्मारक के सामने स्थित चरखा गृह (भवन) में किया गया, जिसमें महाराष्ट्र की 40 प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया।
बड़ी संख्या में युवाओं की भागीदारी
इस रोजगार मेळाव्यात वर्धा जिले के करीब 2,500 से अधिक बेरोजगार स्नातकों ने पंजीकरण करवाया था। इनमें से 1,500 से अधिक उम्मीदवारों ने विभिन्न कंपनियों के समक्ष साक्षात्कार दिए।
चयनित उम्मीदवारों को नियुक्ति पत्र
इस मेळाव्यात जिन उम्मीदवारों का चयन हुआ, उन्हें नागपुर विभाग स्नातक मतदारसंघ के विधायक एडवोकेट अभिजित वंजारी के हाथों नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए। इस पहल से वर्धा के युवाओं को रोजगार के बेहतरीन अवसर मिले हैं, जिससे क्षेत्र में रोजगार और आर्थिक सशक्तिकरण को बढ़ावा मिलेगा।