नागपुर. कलमना पुलिस थाना अंतर्गत एक अपराधी की लकड़ी के रफ्तार से सिर पर वार कर हत्या कर दी गई। दरअसल यह अपराधी आरोपी की भाभी का लगातार पीछा कर जबरदस्ती कुछ दिनों से तंग कर रहा था। जब युवक ने उसे ऐसा करने से टोका तो उनका आपस में विवाद हो गया।इसी विवाद में यह घटना हुई। हालांकि पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।
कलमना पुलिस थाने के आदिवासी प्रकाश नगर में 24 दिसंबर की शाम करीब 7 बजे यह वारदात हुई। मृतक राहुल सचिन गुप्ता(19) घर नंबर 364, गली नंबर 11, आदिवासी प्रकाश नगर, कलमना निवासी था जिसकी हत्या राजा अशपाक शेख (22) कलमना निवासी नामक युवक ने की थी। अशपाक पेंटिंग का काम करता है।दरअसल राहुल गुप्ता अपराधिक प्रवृति का है और उसके खिलाफ इससे पहले चोरी मारपीट जैसे करीब 11 आपराधिक मामले भी दर्ज हैं।
कुछ दिनों से राहुल अशपाक की भाभी का जबर्दस्ती पीछा कर उसे तंग कर रहा था। जिसके चलते ही राजा अशफाक ने उसे समझाने के लिए आदिवासी प्रकाश नगर स्थित मंदिर के पीछे मिलने बुलाया था। इस दौरान उनका आपस में झगड़ा हो गया और इस झगड़े में राजा ने पास पड़े लकड़ी के राफ्तार से राहुल के सिर पर वार कर उसे घायल कर दिया। इस घटना के बाद राहुल वहीं पर
लहूलुहान हो कर गिर गया। इसकी जानकारी लोगों ने राहुल की मां विद्या सचिन गुप्ता (39) को फोन पर दी। जिसके बाद राहुल की मां घटनास्थल पर पहुंची और उसे घायल अवस्था में घर लेकर गई। मां ने उसे अस्पताल में भी चलने के लिए कहा परंतु उसने इलाज करवाने से इंकार कर दिया। सुबह जब राहुल की मां ने उसे उठाने की कोशिश की तो वह बेहोशी की हालत में दिखा।
जिसके बाद उसे तुरंत इलाज के लिए मेओ अस्पताल ले जाया गया। परंतु जांच के दौरान ही डॉक्टर ने उसे मृत घोषित किया। पुलिस ने बाद में हत्या के तहत मामला दर्ज कर आरोपी राजा अशपाक शेख को गिरफ्तार कर लिया है और आगे की जांच कर रही है।