आर्वी में बाघ का हमला: खेत में बंधी गाय की मौत

किसान को 40,000 रुपये का नुकसान

आर्वी में बाघ का हमला: खेत में बंधी गाय की मौत
  • Save

समुद्रपूर. आर्वी शिवार में मंगलवार, 4 फरवरी की सुबह बाघ ने खेत में बंधी एक गाय पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस हमले से किसान सुनील जांभुले को लगभग 40,000 रुपये का नुकसान हुआ है। घटना की जानकारी मिलते ही वन परिक्षेत्र अधिकारी नीलेश गांवडे के आदेश पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और पंचनामा किया।

पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. योगेश रार्घौटे ने मृत गाय का शव परीक्षण किया। बाघ की बढ़ती गतिविधियों को देखते हुए वन विभाग ने घटनास्थल पर निगरानी के लिए कैमरे लगाए हैं। इस दौरान वन विभाग के श्रेसाय्यक न्याहरे, वनरक्षक के. जी. गुडप्पा, वनरक्षक एल. जे. गोहणे, भाऊराव नागोसे, नीलकंठ ठाकरे और स्वयं किसान सुनील जांभुले भी उपस्थित थे। वन विभाग अब बाघ की गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है ताकि आगे किसी अन्य जानवर या किसान को नुकसान न पहुंचे। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link