विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का तीसरा अधिवेशन 23 और 24 मार्च को :- एड. वामनराव चटप

प्रेस कॉन्फ्रेंस में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति  के अध्यक्ष  चटप की जानकारी.

विदर्भ राज्य आंदोलन समिति का तीसरा अधिवेशन 23 और 24 मार्च को :- एड. वामनराव चटप
  • Save

 चंद्रपुर,आंदोलन में जनभागीदारी बढ़ाने तथा सशक्त वैचारिक कार्यकर्ताओं की सक्रिय भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से विदर्भ राज्य आंदोलन समिति ने 23 और 24 मार्च 2025 को नागपुर में अपना तीसरा अधिवेशन आयोजित किया है, ऐसी जानकारी विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट वामनराव चटप ने एक संवाददाता सम्मेलन में दी।

 एड. चटप ने कहा कि विदर्भ के विकास के लिए पृथक विदर्भ राज्य ही एकमात्र विकल्प है।  विदर्भ में किसान आत्महत्या, प्रदूषण, कुपोषण और उसके कारण होने वाली शिशु मृत्यु दर, गंभीर मातृ मृत्यु दर और नक्सलवाद जैसे गंभीर मुद्दों पर गहन अध्ययन और प्रस्तुतीकरण करने तथा विदर्भ के समाज का मन जागृत करने के लिए यह सम्मेलन आयोजित किया गया है।

 एड. चटप ने कहा कि विदर्भ में नागपुर समझौते के अनुसार 60,000 करोड़ रुपए का बकाया है, जो 1960 से अब तक सिंचाई का 23 प्रतिशत है, जिसके कारण 131 सिंचाई परियोजनाएं अधूरी हैं और 14 लाख हेक्टेयर भूमि सिंचाई के दायरे में नहीं आ रही है। भूमि, सड़क, पेयजल, उद्योग, ऊर्जा, लोक निर्माण, स्वास्थ्य, शिक्षा, ग्रामीण विकास, जनजातीय विकास और सामाजिक कल्याण में 15,000 करोड़ रुपये के बकाया और 7,14,000 करोड़ रुपये के कर्ज के साथ राज्य वित्तीय दिवालियापन के कगार पर है। 

 . विदर्भ राज्य को सक्षम और संतुलित दिखाने वाला बजट डॉ. श्रीनिवास खंदेवाले इसे सम्मेलन में प्रस्तुत करेंगे।  बताया गया कि सम्मेलन के बाद अगले आंदोलन की दिशा तय कर विदर्भ के लोगों को देश के अन्य नागरिकों की तरह सम्मान और खुशी के साथ मानव के रूप में जीने का अधिकार दिलाने की लड़ाई तेज की जाएगी।

 पत्रकार वार्ता में विदर्भ राज्य आंदोलन समिति के अध्यक्ष एडवोकेट. वामनराव चटप के साथ पूर्व विदर्भ अध्यक्ष अरुण केदार, युवा गठबंधन प्रदेश अध्यक्ष मुकेश मासुरकर, कपिल इडे, सुदाम राठोड, मितिन भागवत, किशोर दहेकर, अंकुश वाघमारे, शालिक मावलीकर, मुन्ना खोबरागड़े, मुन्ना आवडे, मारोतराव बोथले, मुकेश जीवतोड़े, प्रशांत नखाटे, गोविंद मित्रा उपस्थित थे। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link