लखनऊ में इंडियन ओवरसीज बैंक में चोरी-दीवार काटकर लॉकर से सामान निकाल ले गए चोर

लखनऊ. चिनहट थाना क्षेत्र के मटियारी इलाके में इंडियन ओवरसीज बैंक में बड़ी सेंधमारी की घटना सामने आई है. बदमाशों ने बैंक की दीवार काटकर अंदर प्रवेश किया और 20 से ज्यादा लॉकर तोड़कर लाखों के जेवरात और अन्य कीमती सामान पर हाथ साफ कर दिया. बताया जा रहा है कि बैंक के पास स्थित एक खाली प्लॉट का इस्तेमाल कर बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया. उन्होंने प्लॉट से बैंक की दीवार तोड़ी और अंदर घुसकर लॉकर काटने के लिए विशेष उपकरणों का इस्तेमाल किया.
सुबह बैंक खुलने पर इस वारदात का खुलासा हुआ.  लॉकर रूम की दीवार टूटी हुई थी और 20 से ज्यादा लॉकर काटे जा चुके थे. घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी गई. चिनहट थाना पुलिस  ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. बैंक के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, बदमाशों ने सीसीटीवी कैमरों को नुकसान पहुंचाया है ताकि उनकी पहचान न हो सके.
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बदमाशों ने बड़े ही योजनाबद्ध तरीके से इस वारदात को अंजाम दिया. खाली प्लॉट से बैंक की दीवार तोड़ने से लेकर लॉकर काटने तक बदमाशों ने हर कदम सोच-समझकर उठाया. शुरुआती जांच में यह मामला पेशेवर अपराधियों का लग रहा है.पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और आसपास के इलाकों में छानबीन शुरू कर दी है. फिंगरप्रिंट और अन्य सबूतों की मदद से बदमाशों तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link