झगड़ा छुड़वाने गए व्यक्ति को मारा चाकू, मामले में शामिल तीन आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा

नंदनवन पुलिस थाना अंतर्गत हसन बाग परिसर में निर्माणाधीन पुल में लेबर का काम कर रहे कुछ मजदूरों के बीच चल रहे झगड़े को छुड़वाने जाना एक व्यक्ति को उस समय भारी पड़ गया जब तीन युवकों  ने मिलकर व्यक्ति पर चाकू से हमला कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। पुलिस ने फरियादी के भाई सद्दाम हुसैन महबूब खान (34) हसनबाग निवासी की शिकायत पर तीनों आरोपियों के खिलाफ हत्या के प्रयास सहित विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है और आगे की जांच कर रही है। पकड़े गए आरोपियों में 

मोहम्मद फैजान मोहम्मद इब्राहिम (19) हरिभाऊ कोलटे अपार्टमेंट के सामने, हसनबाग,  मोहम्मद दानिश अरशद अली (19), साहिल अली मुस्ताक अली (19) दोनों हसनबाग निवासी का समावेश है।

 जानकारी के अनुसार यह घटना नंदनवन के हसन बाग स्थित औरंगजेब गेट के पास, ताज दरबार ऑटोडील  के सामने सोमवार रात करीब 9:30 बजे के दौरान घटित हुई। फिरोज खान महबूब खान (38) प्लॉट नंबर 65, शारदा लेआउट 

वाठोडा निवासी अपने दोस्त के साथ घटनास्थल के पास ही खड़े थे। इस दौरान वहां निर्माणाधीन पुल पर कुछ मजदूरों का आपस में झगड़ा शुरू हो गया। जिसके चलते फिरोज खान ने झगड़ा कर रहे युवकों को समझाने का प्रयास किया। फिरोज खान को बीच बचाव करता देख झगड़ा कर रहे युवकों ने उसी को पकड़ कर गाली गलौज शुरू कर दी। देखते ही देखते हाथ मुककी से तीनों आरोपियों ने फिरोज खान की पिटाई कर दी। इस दौरान आरोपी फैजान ने अपने पास के चाकू से फिरोज खान के गले, पेट और कमर पर मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया और वहां से भाग खड़े हुए। फिरोज खान के दोस्त ने लोगों की मदद से उसे इलाज के लिए मेडिकल अस्पताल में दाखिल करवाया और इस घटना की जानकारी पुलिस और फिरोज खान के भाई सद्दाम हुसैन को दी।  पुलिस ने बाद में इस हत्या के प्रयास में शामिल तीनों आरोपियों के खिलाफ विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया है। फिरोज खान भी मजदूरी का काम करते हैं और इस हादसे के बाद उनका इलाज मेडिकल अस्पताल में जारी है। इस हत्या के प्रयास में पकड़े गए तीनों ही आरोपियों का पुराना आपराधिक रिकॉर्ड है नाबालिग होते हुए तीनों के खिलाफ मारपीट,चोरी जैसे कई मामले दर्ज होने की जानकारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link