नई दिल्ली. बालेवाड़ी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के बैडमिंटन हॉल में शुक्रवार को खेले गए करो या मरो मैच में तेलुगू टाइटंस ने मेजबान पुनेरी पल्टन को 48-36 अंतर से हरा दिया लेकिन इसके बावजूद उनका प्लेआफ में पहुंचना तय नहीं हो सका। 22 मैचों में 12 जीत के बाद उसके खाते में 66 अंक आए और इतने ही अंक तथा बेहतर स्कोर डिफरेंस के साथ मुंबा प्लेआफ में पहुंचने वाली छठी टीम बनने के काफी करीब पहुंच गई है क्योंकि उसे अभी दो मैच खेलने हैं। दो मैचों में एक भी अंक लेने के साथ मुंबा प्लेआफ में पहुंच जाएंगे।
प्लेआफ में पहुंचने के लिए टाइटंस को स्कोर डिफरेंस के मामले में आगे आने के लिए यह मैच बड़े अंतर से जीतना था लेकिन पल्टन ने उसे ऐसा नहीं करने दिया। बंगाल वारियर्स पर जयपुर की जीत के बाद प्लेआफ की दौड़ से बाहर हुई पल्टन को 21 मैचों में 10वीं हार मिली।
बहरहाल, टाइटंस ने तीन मिनट के खेल में 3-1 की लीड ले ली थी लेकिन लगातार दो अंक के साथ पल्टन ने बराबरी कर ली। पवन ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ लीड दो की कर दी। इसके बाद आर्यवर्धन ने एक अंक लिया तो पवन ने फिर मल्टीप्वाइंटर के साथ स्कोर 7-4 कर दिया। आर्यवर्धन ने हालांकि मल्टीप्वाइंटर के साथ इसका जवाब दिया। अगली रेड पर अमन ने पवन को लपक स्कोर बराबर कर दिया लेकिन पंकज तथा आकाश को लपक टाइटंस ने दो अंक की लीड ले ली। हालांकि पल्टन ने फिर से स्कोर 9-9 कर दिया लेकिन ब्रेक के बाद टाइटंस ने 13-9 की लीड ले ली। पल्टन के लिए सुपर टैकल आन था और पवन ने उसे आलआउट की ओर धकेल औऱ फिर इसे अंजाम दे 18-10 की लीड ले ली।
इस बीच पवन ने सीजन का अपना आठवां सुपर-10 पूरा किया। टाइटंस ने इसके बाद 11 अंक की लीड ले ली लेकिन अजीत ने मल्टी प्वाइंटर के साथ स्कोर 13-22 कर दिया। आशीष ने हालांकि संकेत और अबिनेश को बाहर कर हिसाब बराबर किया। अजीत ने भी इसके बाद मल्टीप्वाइंटर लिया। टाइटंस ने हालांकि 25-16 के स्कोर पर पाला बदला। हाफटाइम के बाद पल्टन ने अजीत के मल्टीप्वाइंटर के दो अंक के साथ टाइटंस के लिए सुपर टैकल आन किया और फिर आर्यवर्धन ने सुपर रेड के साथ उसे आलआउट कर स्कोर 23-25 कर दिया। आलइन के बाद पल्टन ने लगातार दो अंक लेकर स्कोर बराबर कर दिया। टाइटंस ने हालांकि इसके बाद फिर से दो अंक की लीड ले ली।
30 मिनट के बाद टाइटंस ने 32-27 की लीड ले ली। ब्रेक के बाद आशीष ने एक और मल्टीप्वाइंटर के साथ फासला 7 का कर दिया। और फिर अंकित ने आर्यवर्धन को लपक पल्टन के लिए सुपर टैकल आन कर दिया। साथ ही अंकित ने हाई-5 पूरा किया। फिर टाइटंस ने आलआउट लेते हुए 39-28 की लीड ले ली।
इसके बाद पल्टन ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन वह अंतर को पाट नहीं सकी और हार को मजबूर हुई। दूसरी ओर, जीत के बावजूद टाइटंस खुश नहीं दिखे लेकिन इस सीजन में अपने परफार्मेंस से टाइटंस ने सबको प्रभावित किया। यहां बताना जरूरी है कि टाइटंस को बीते सीजन में सिर्फ दो जीत मिली थी।
Wednesday, January 22, 2025
Offcanvas menu