टीम चयन में गंभीर की भूमिका पर अय्यर मामले ने खड़े किए प्रश्न

  • Save

अय्यर विवाद पर गौतम गंभीर को घेरा, सदगोपन रमेश बोले – “पसंदीदा खिलाड़ियों को ही देते हैं मौका”

नई दिल्ली:
एशिया कप 2025 के लिए भारतीय टीम की घोषणा के बाद चयन को लेकर विवाद खड़ा हो गया है। श्रेयस अय्यर को स्क्वाड से बाहर रखने पर न केवल चयन समिति सवालों के घेरे में है, बल्कि अब पूर्व क्रिकेटर सदगोपन रमेश ने सीधे तौर पर टीम इंडिया के मुख्य कोच गौतम गंभीर पर निशाना साधा है।

गंभीर के ट्रैक रिकॉर्ड पर सवाल

अपने यूट्यूब चैनल पर रमेश ने कहा कि गौतम गंभीर की सबसे बड़ी उपलब्धि अब तक चैंपियंस ट्रॉफी की जीत है और उस सफलता का बड़ा श्रेय श्रेयस अय्यर को जाता है। इसके बावजूद गंभीर उनका समर्थन नहीं कर रहे हैं। रमेश का आरोप है कि गंभीर केवल उन्हीं खिलाड़ियों का साथ देते हैं, जिन्हें वह व्यक्तिगत रूप से पसंद करते हैं।

इंग्लैंड सीरीज और नया नैरेटिव

रमेश ने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ 2-2 से ड्रॉ हुई टेस्ट सीरीज का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि विराट कोहली और रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में इस सीरीज को बड़ी उपलब्धि की तरह पेश किया जा रहा है, जबकि विदेश में जीत का सिलसिला कोहली-शास्त्री के दौर में शुरू हुआ था।

अय्यर के प्रदर्शन की तारीफ

अय्यर के चयन पर सवाल उठाते हुए रमेश ने कहा,

“श्रेयस अय्यर ने चैंपियंस ट्रॉफी में अविश्वसनीय प्रदर्शन किया था। आईपीएल 2025 में उन्होंने 174 की स्ट्राइक रेट से 600 से ज्यादा रन बनाए और सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में भी शानदार प्रदर्शन किया। ऐसे फॉर्म में रहने वाले खिलाड़ी को टीम से बाहर रखना समझ से परे है।”

उन्होंने यह भी कहा कि जायसवाल जैसे खिलाड़ियों को हर फॉर्मेट में मौका मिलना चाहिए, जबकि उन्हें स्टैंडबाय में रखना गलत फैसला है।

चयन समिति पर भी उठे सवाल

चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने सफाई देते हुए कहा था कि “न तो इसमें हमारी गलती है और न ही अय्यर की, सवाल यह है कि उन्हें किसकी जगह लिया जाता।” हालांकि, रिजर्व खिलाड़ियों की सूची में भी अय्यर का नाम न होना कई दिग्गजों को हैरान कर रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link