
मंडे टेस्ट में फीकी पड़ी ‘वॉर 2’, ‘कुली’ भी गिरी… लेकिन अब भी जारी है ‘महावतार नरसिम्हा’ का जलवा
‘वॉर 2’ और ‘कुली’ की शुरुआत भले ही जोरदार रही हो, लेकिन सोमवार आते-आते दोनों फिल्मों की रफ्तार थम सी गई। वहीं दूसरी ओर, चौथे हफ्ते में भी एनिमेटेड फिल्म ‘महावतार नरसिम्हा’ बॉक्स ऑफिस पर मजबूती से डटी हुई है।
ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर स्टारर ‘वॉर 2’ इस साल की सबसे बड़ी बॉलीवुड फिल्म मानी जा रही थी। वहीं रजनीकांत की ‘कुली’ को तमिल सिनेमा का सबसे बड़ा प्रोजेक्ट कहा गया। दोनों फिल्मों ने स्वतंत्रता दिवस के लंबे वीकेंड का फायदा उठाने के लिए 14 अगस्त की रिलीज डेट चुनी थी। हालांकि वीकेंड खत्म होते ही दोनों का बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतर पाया।
‘वॉर 2’ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ से ओपनिंग की और शुक्रवार को 57.35 करोड़ तक पहुंची। लेकिन संडे को यह कलेक्शन घटकर 32 करोड़ रह गया। सोमवार को स्थिति और खराब रही और फिल्म केवल 8.4 करोड़ ही कमा सकी। हिंदी वर्जन का सोमवार कलेक्शन 7 करोड़ तक सिमट गया जबकि तेलुगू वर्जन सिर्फ 1.25 करोड़ ही जोड़ पाया। पांच दिन में ‘वॉर 2’ का नेट इंडिया कलेक्शन लगभग 182 करोड़ रहा, लेकिन पहले ही हफ्ते में 70% की गिरावट फिल्म के लिए खतरनाक संकेत है।
‘कुली’ का हाल
रजनीकांत की मौजूदगी ने पहले दिन ‘कुली’ को 65 करोड़ की जोरदार ओपनिंग दिलाई। वीकेंड में फिल्म ने 200 करोड़ से ज्यादा कमा लिया। लेकिन सोमवार को फिल्म का कलेक्शन सिर्फ 12 करोड़ के आसपास रहा। तमिल वर्जन ने 8 करोड़ और हिंदी वर्जन ने 1.75 करोड़ ही कमाए। पांच दिन का नेट इंडिया कलेक्शन अब 206 करोड़ पार कर चुका है, जिसमें तमिल वर्जन का हिस्सा सबसे बड़ा है।
‘महावतार नरसिम्हा’ का दबदबा कायम
दोनों नई फिल्मों के रिलीज होने के बावजूद ‘महावतार नरसिम्हा’ का कलेक्शन स्थिर बना हुआ है। चौथे वीकेंड तक इसका नेट इंडिया कलेक्शन 188 करोड़ पार कर चुका है। सोमवार को भी फिल्म ने 2.1 करोड़ कमाए, जो पिछले हफ्ते के मुकाबले मामूली गिरावट ही है। खासकर हिंदी वर्जन लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहा है।
आगे का रास्ता
जहां ‘कुली’ ओवरसीज मार्केट और रजनीकांत के फैनबेस की वजह से हिट बनने की राह पर है, वहीं ‘वॉर 2’ के लिए हालात मुश्किल हैं। 400 करोड़ के बजट में बनी यह फिल्म घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 300 करोड़ तक भी पहुंच पाएगी या नहीं, इस पर सवाल खड़े हो गए हैं। ऐसे में यह स्पाई-यूनिवर्स की पहली बड़ी फ्लॉप साबित हो सकती है।