‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए श्रद्धा ने की स्ट्रिक्ट डाइट.

इस फिल्म की खातिर श्रद्धा कपूर ने फॉलो की थी स्ट्रिक्ट डाइट, सलाद और सब्जियों पर गुजारे कई दिन
बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर के लिए साल 2024 बेहद शानदार साबित हुआ. इस साल श्रद्धा ने अपने अब तक के करियर की सबसे बड़ी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिलीज की. ये फिल्म को और नहीं बल्कि ब्लॉकबस्टर स्त्री 2 है, जिसने कमाई के मामले में कई बड़ी फिल्मों को पछाड़ दिया. श्रद्धा कपूर को जिम या योगा करते हुए नहीं देखा जाता, लेकिन वो अपनी फिटनेस को लेकर काफी सीरियस रहती हैं. अपनी सादगी और फिटनेस के चलते श्रद्धा हमेशा चर्चा में रहती हैं. लेकिन कम लोग जानते हैं कि फिल्म ‘तू झूठी मैं मक्कार’ की शूटिंग के दौरान श्रद्धा सलाद और सब्जियां ही खाया करती थीं.
‘तू झूठी मैं मक्कार’ की शूटिंग के वक्त श्रद्धा कपूर स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो कर रही थीं. टाइम्स नाउ को दिए गए एक इंटरव्यू में, श्रद्धा कपूर की चचेरी बहन ज़ानाई भोसले (आशा भोसले की पोती) ने उनकी जर्नी के लिए अपनी तारीफ की. ‘आशिकी 2’ के प्रभाव को याद करते हुए उन्होंने बताया कि श्रद्धा की परफॉर्मेंस देखकर उन्हें कितना गर्व महसूस हुआ. तू झूठी मैं मक्कार में अपनी भूमिका पर विचार करते हुए, ज़ानाई ने स्वीकार किया कि यह एक इमोशनल पल था जिसने उनकी आंखों में आंसू आ गए थे.
रणबीर कपूर के साथ ‘तू झूठी मैं मक्कार’ में एक बिकनी गाने की तैयारी के दौरान श्रद्धा कपूर के डेडिकेशन को दर्शाते हुए, ज़ानाई भोसले ने एक डिनर का किस्सा शेयर किया. मिज़ू की मिलने के दौरान, श्रद्धा सिर्फ सलाद और सब्जियों का चयन करते हुए स्ट्रिक्ट वेजीटेरियन खाने पर अड़ी रहीं. ज़ानाई ने आगे बताया “मुझे याद है कि वह कुछ सलाद और सब्जियां खा रही थीं. उसने मुझसे कहा, ‘तू झूठी मैं मक्कार’ के लिए मुझे एक बिकनी गाना शूट करना है, इसलिए मुझे यह खाना खाना होगा.’
‘तू झूठी मैं मक्कार’ में श्रद्धा कपूर के साथ-साथ रणबीर कपूर भी लीड रोल में थे. दोनों की कैमिस्ट्री को काफी पसंद किया गया था. सैकनिल्क की रिपोर्ट की मानें तो श्रद्धा कपूर की इस फिल्म ने भारत में 175 करोड़ का टोटल कलेक्शन किया था. ये एक सुपरहिट फिल्म थी. फिल्म की कहानी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था. वहीं श्रद्धा की फिटनेस और उनका ग्लैमरस अंदाज भी फैन्स को खूब भाया था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link