हरियाणा की टीम क्वार्टरफाइनल में पहुंची
करनाल. विजय हजारे ट्रॉफी के प्री क्वार्टर फाइनल मैच में करनाल के अर्श कबीर व अंशुल कांबोज ने बल्लेबाजी व गेंदबाजी में धमाल मचाया। इसकी बदौलत गुजरात के वडोदरा में बंगाल के साथ आयोजित मैच में हरियाणा टीम ने 72 रन से मुकाबला जीत लिया।
वीरवार को आयोजित इस मैच में हरियाणा टीम की शुरुआत अच्छी रही। अर्श कबीर ने पहले ओवर में ही तेज गेंदबाज मोहम्मद शम्मी को दो छक्के जड़े। हालांकि वह 19 गेंदों में तीन छक्कों की मदद से 121.05 की स्ट्राइक रेट से 23 रन बनाकर मुकेश कुमार की गेंद पर श्यान घोष के हाथों लपके गए। हरियाणा टीम की ओर से निशांत सिंधु ने 67 गेंदों पर 64 रन तथा पार्थ वत्स ने 77 गेंदों पर 62 रन बनाए। सुमित कुमार 32 गेंदों पर 41 रन बनाकर नाबाद रहे। जवाब में बंगाल की टीम 43.1 ओवर में 226 रन बनाकर ऑल आउट हो गई।
विजय हजारे ट्रॉफी में पहुंचने वाले करनाल के दोनों ही युवा खिलाड़ी करनाल की राणा ब्रदर्स अकादमी के हैं। यह काफी सालों से मेरठ रोड स्थित इस अकादमी में अभ्यास कर रहे हैं। अकादमी के संचालक सतीश राणा ने बताया कि अर्श कबीर बेहतरीन ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के लिए परिचित हैं तो ऑलराउंडर खिलाड़ी अंशुल कांबोज की गेंदबाजी में धाक है। दोनों ही खिलाड़ियों ने अपने बेहतरीन प्रदर्शन की बदौलत यह मुकाम पाया है।
स्टेट ए ट्रॉफी में देश में सर्वाधिक रन बनाकर हुआ चयन
विजय हजारे ट्रॉफी में करनाल का अर्श कबीर पहली बार खेल रहा है। इस ट्रॉफी में उनका यह चयन अंडर 23 स्टेट ए ट्रॉफी के नौ मैच में देश में सर्वाधिक 840 रन बनाने व बल्लेबाजी में बेहतरीन प्रदर्शन के कारण हुआ। अर्श कबीर के चयन पर उनके मुख्य कोच सतीश राणा व पिता विवेक रंगा ने एसोसिएशन का आभार जताया है। उन्होंने अर्श कबीर के उज्जवल भविष्य की कामना तथा निरंतर आगे बढ़ने की प्रेरणा दी है।