चंडीगढ़. भ्रष्टाचार और गलत तरीके से लेनदेन पर शिकंजा कसने वाले ईडी को भी विवादों का सामना करना पड़ा है. हाल फिलहाल में सीबीआई ने ईडी के सहायक निदेशक विकास दीप के चंडीगढ़ स्थित ठिकाने पर छापेमारी की थी.
इस छापेमारी में 54 लाख रुपए कैश बरामद हुए हैं.प्रवर्तन निदेशालय के एक सहायक निदेशक से जुड़े कथित रिश्वत के मामले में अब सीबीआई एक्शन में आ गई है. सीबीआई की टीम ने 22 दिसंबर को कई ठिकानों पर छापेमारी की.
सीबीआई की टीम ने चंडीगढ़ में जाल बिछाया और एक कार से लगभग 54 लाख रुपए जब्त किए. बताया जा रहा है कि सहायक निदेशक विकास दीप चंडीगढ़ से भागने में कामयाब हो गया है. बताया जा रहा है कि इसके बाद सीबीआई ने शिमला में उनके परिसरों और ईडी के एक जोनल डायरेक्टर के यहां छापेमारी की.
इस छापेमारी में ईडी को 56 लाख रुपए बरामद हुए. कुल मिलाकर ईडी ने 1.2 करोड़ रुपए जब्त किए. सीबीआई ने ईडी को भी जानकारी दे दी है. ईडी ने अपनी विभागीय जांच भी शुरू कर दिया है.