रजनीकांत की ‘कुली’ में बनी विलेन, अपनी अदाओं से बटोर रही सुर्खियां — ‘डिंपल क्वीन’ के नाम से मशहूर ये एक्ट्रेस बनी चर्चा का केंद्र

  • Save

रजनीकांत की ‘कुली’ में बनी विलेन, लाइमलाइट लूट रही ‘डिंपल क्वीन’ रचिता राम

थलाइवा रजनीकांत की फिल्म ‘कुली’ बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई कर रही है। इस फिल्म में कन्नड़ सिनेमा की मशहूर एक्ट्रेस रचिता राम ने कॉलीवुड में डेब्यू किया है। खास बात यह है कि पर्दे पर पहली बार उन्होंने निगेटिव किरदार निभाया है और अपने दमदार अभिनय से फैंस का दिल जीत रही हैं।

पहली बार विलेन के रूप में नजर आईं

फिल्म में रचिता ने कल्याणी का किरदार निभाया है, जो विलेन के रूप में दिखता है। अब तक ज्यादातर फिल्मों में सॉफ्ट या रोमांटिक रोल करने वाली रचिता को इस अंदाज में देखना दर्शकों के लिए सरप्राइज रहा। लेकिन उनकी परफॉर्मेंस ने सोशल मीडिया पर खूब तारीफें बटोरी हैं।

कौन हैं रचिता राम?

रचिता राम का असली नाम बिंदिया राम है। उनका जन्म 3 अक्टूबर 1992 को बेंगलुरू में हुआ। उनके पिता केएस राम एक जाने-माने भरतनाट्यम डांसर हैं। रचिता भी बचपन से ही डांस में माहिर रही हैं और कई स्टेज परफॉर्मेंस दे चुकी हैं। उनकी बहन नित्या राम भी टीवी और फिल्मों में काम करती हैं।

उन्होंने 2012 में टीवी शो Arasi से एक्टिंग डेब्यू किया और 2013 में कन्नड़ फिल्म ‘बुलबुल’ से सिल्वर स्क्रीन पर एंट्री ली। इस फिल्म के लिए उन्हें 200 लड़कियों में से चुना गया था। इसके बाद उन्होंने 20 से ज्यादा कन्नड़ फिल्मों में काम किया, जिनमें दिल रंगीला, चक्रव्यूह, सीतारामा कल्याण, अयोग्य, आयुष्मान भव, क्रांति, रन्ना जैसी हिट मूवीज शामिल हैं। रचिता को उनके शानदार काम के लिए फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड फॉर बेस्ट एक्ट्रेस भी मिल चुका है।

डिंपल क्वीन का टाइटल

अपनी खूबसूरती और क्यूट स्माइल की वजह से रचिता राम को फैंस ‘डिंपल क्वीन’ कहते हैं। कन्नड़ सिनेमा में उनकी लोकप्रियता इतनी ज्यादा है कि बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी वे बराबरी की टक्कर देती आई हैं।

बॉक्स ऑफिस क्लैश: ‘कुली’ बनाम ‘वॉर 2’

14 अगस्त को रिलीज हुई कुली ने 5 दिन में इंडिया में ही 205 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म की भिड़ंत ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर की ‘वॉर 2’ से हुई, लेकिन कमाई के मामले में रजनीकांत की फिल्म बाजी मार गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link