खासदार भजन स्पर्धा में राहुल के. पदमावत को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया सम्मानित

नागपुर. केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी की संकल्पना से आयोजित खासदार भजन स्पर्धा की महाअंतिम फेरी 2 फरवरी 2025 को नागपुर के कविवर्य सुरेश भट सभागृह, रेशीमबाग में संपन्न हुई। इस मौके पर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने विजेताओं को पुरस्कार प्रदान किए।

खासदार भजन स्पर्धा में राहुल के. पदमावत को केंद्रीय मंत्री गडकरी ने किया सम्मानित
  • Save

इस अवसर पर महाराष्ट्र भाजपा प्रदेश अध्यक्ष एवं पालकमंत्री चंद्रशेखर बावनकुले, भाजपा नागपुर शहर अध्यक्ष बंटी कुकडे, विधायक प्रवीण दटके, विधायक मोहन मते, विधायक कृष्णा खोपडे, खासदार सांस्कृतिक महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनिल सोले, सचिव जयप्रकाश गुप्ता, पूर्व विधायक सुधाकर कोहले, डॉ. मिलिंद माने, भाजपा महिला आघाडी अध्यक्ष प्रगती पाटील समेत कई गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

7 से 12 जनवरी के दौरान हुई प्राथमिक फेरी स्पर्धा में नागपुर के 6 विभागों से 583 भजनी मंडलों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और श्रीकृष्ण भक्ति का जागर किया। महाअंतिम फेरी में विजेताओं को 20 भव्य नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। वरिष्ठ वर्ग में 12 पुरस्कार, जिनमें सात नगद पुरस्कार और पाँच प्रोत्साहन पुरस्कार, वहीं युवा वर्ग में पाँच उत्कृष्ट नगद पुरस्कार और गौरवचिन्ह प्रदान किए गए।

नागपुर के सभी सहभागी भजनी मंडलों को 1500/- रुपये मानधन भी दिया गया। खासदार भजन स्पर्धा का सफल आयोजन डॉ. श्रीरंग वराडपांडे के संयोजन में किया गया। इस आयोजन को सफल बनाने में राहुल के. पदमावत, अमोल ठाकरे, विश्वनाथ कुंभलकर, माया हाडे, सपना सागुलले, श्वेता निकम, श्रधा पाठक, रेखा निमजे, विजय येरणे, दर्शना नखाते, सुजाता कथोटे, अभिजित कठाले, ढबले, अतुल सगुलले समेत कई पदाधिकारियों ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

कार्यक्रम में राहुल के. पदमावत को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा सम्मान चिन्ह प्रदान किया गया, जिससे विशेष गौरव का माहौल बना। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link