नागपुर. दो आरोपी गिरफ्तार, 10 लाख रुपए का माल बरामद, तहसील पुलिस ने पेट्रोलिंग के दौरान मिली गुप्त जानकारी के आधार पर छापामार कार्रवाई करते हुए प्रतिबंधित नायलॉन मांजा बरामद किया है। इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।
आरोपी अपनी दुकान से माल वाहक गाड़ी में नायलॉन मांजा भरकर अपने गोदाम ले जा रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रंगेहाथ पकड़ लिया। सूत्रों के मुताबिक, तहसील पुलिस की टीम मंगलवार को थाना परिसर में गस्त कर रही थी।
इस दौरान उन्हें सूचना मिली कि अमोल श्याम राव मौंदेकर (41) टिमकी घर नंबर 624, हंसापुरी निवासी नामक आरोपी प्रतिबंधित नायलॉन मांजा की तस्करी और बिक्री में लिप्त है। पुलिस ने इस सूचना के आधार पर अमोल की दुकान पर छापा मारा और वहां खड़ी माल वाहक गाड़ी क्रमांक MH 40 CT 3706 में 60 पेटी नायलॉन मांजा करीब 600 चकरी बरामद किया।
पुलिस के अनुसार, इस नायलॉन मांजे की कीमत लगभग 6 लाख रुपए बताई जा रही है। इस दौरान पुलिस ने गाड़ी चालक मोहम्मद सद्दाम मोहम्मद अब्दुल (30) मोमिनपुरा निवासी को भी गिरफ्तार किया और उसकी मालवाहक गाड़ी भी जब्त कर ली। पुलिस के अनुसार, इस कार्रवाई में कुल 10 लाख रुपए का माल बरामद किया गया है।
पुलिस ने बताया कि नायलॉन मांजे का इस्तेमाल पक्षियों के लिए बेहद खतरनाक होता है और इसकी तस्करी एवं बिक्री कानून प्रतिबंधित है। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है और आरोपियों से अन्य जानकारी जुटाने की कोशिश की जा रही है।