फोन का पासवर्ड भूलने का बहाना बनाकर पुलिस से घबराया चैतन्यानंद, लड़कियों से छेड़खानी का आरोपी

  • Save

चैतन्यानंद सरस्वती से पूछताछ में नए खुलासे, फरारी के दौरान बदलता रहा होटल

दिल्ली पुलिस ने यौन उत्पीड़न के आरोपी बाबा स्वामी चैतन्यानंद सरस्वती को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद पूछताछ में वह बार-बार पुलिस से यही कहता दिखा कि उसने अपने फोन का पासवर्ड भूल गया है और उसे घबराहट हो रही है।

जांच में सामने आया है कि फरारी के दौरान वह लगातार सस्ते होटलों में ठहरता रहा और संस्थान की छात्राओं की गतिविधियों पर नजर रखता रहा। पुलिस ने उसके पास से तीन मोबाइल फोन, एक आईपैड और फर्जी दस्तावेज जब्त किए हैं।

फरारी और होटलों का खेल

करीब 40 दिनों में उसने 13 अलग-अलग होटल बदले, ज्यादातर वृंदावन, मथुरा और आगरा इलाके में। वह ऐसे होटल चुनता जहां सीसीटीवी की निगरानी कमजोर हो। बुकिंग भी उसके चेले करवाते ताकि पुलिस तक सीधा सुराग न पहुंचे। पुलिस को उसके एक फोन से हॉस्टल और कैंपस की लाइव सीसीटीवी फुटेज एक्सेस मिली है।

पहचान में भी गड़बड़ी

चौंकाने वाली बात यह है कि उसके पास दो पासपोर्ट मिले, जिनमें नाम, जन्मस्थान और माता-पिता तक की जानकारी अलग-अलग दर्ज थी। उसके दस्तावेजों में विरोधाभासी जानकारियां भरी मिलीं।

गुप्त ऑपरेशन में दबोचा गया

आखिरकार खुफिया इनपुट के बाद आगरा के ताजगंज क्षेत्र के एक छोटे होटल से रविवार तड़के पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया। उसके पास से तीन मोबाइल, आईपैड और कई फर्जी विजिटिंग कार्ड भी मिले।

छात्राओं की शिकायत से शुरू हुई कार्रवाई

6 अगस्त को श्री शारदा इंस्टीट्यूट ऑफ इंडियन मैनेजमेंट की 17 छात्राओं ने शिकायत दर्ज कराई थी। छात्राओं ने आरोप लगाया कि बाबा आपत्तिजनक संदेश भेजता और देर रात उन्हें अपने कमरे में बुलाता था। इसके बाद से ही वह फरार हो गया था।

आगे की जांच

पुलिस फिलहाल उसे रिमांड पर लेकर उसके सहयोगियों की तलाश में जुटी है। जांच एजेंसियों का मानना है कि बरामद डिवाइसों से छात्राओं से जुड़ी आपत्तिजनक चैट और कॉल डिटेल सामने आएंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link