
पुणे से हैरान करने वाली घटना – पत्नी ने पति की प्रेमिका को बनाया निशाना, कार में ले जाकर की पिटाई
पुणे के हिंजवड़ी इलाके में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार, एक महिला ने अपने पति की प्रेमिका को पार्सल डिलीवरी का झांसा देकर बुलाया और उसके बाद कार में बैठाकर मारपीट की। झगड़े के दौरान महिला ने प्रेमिका के हाथ पर भी काट लिया। पीड़िता ने इस घटना की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराई है।
पुलिस के मुताबिक, आरोपी महिला का पति पेशे से बिल्डर है और उसकी ऑफिस की एक 26 वर्षीय कर्मचारी से पिछले दो सालों से नजदीकियां थीं। पत्नी को इस रिश्ते की जानकारी मिल गई थी और इसी को लेकर लगातार घर में विवाद हो रहा था। आरोप है कि पति ने प्रेमिका पर काफी खर्च किया, यहां तक कि महंगे गिफ्ट और मोबाइल तक दिए।
घटना के दिन पत्नी ने पार्सल डिलीवरी का बहाना बनाकर प्रेमिका को बुलाया। जैसे ही वह बाहर आई, आरोपी महिला, उसकी मां और भाई ने उसे कार में बैठाकर वाकड़ की ओर ले गए। इस दौरान प्रेमिका के साथ जोरदार मारपीट हुई और हाथ पर काट भी लिया गया।
ACP सुनील कुरहाड़े के अनुसार, शिकायत दर्ज कर ली गई है। फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और सभी पक्षों को समझाने का प्रयास किया है।