आरोपी पुलिस पाटील नौकरी से बर्खास्त
अमरावती. मेलघाट के रेत्याखेड़ा में जादू- टोने के संदेह में 77 साल की बुजुर्ग महिला को शारीरिक यातना देने के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। जिसके तहत गांव की पंचायत ने ही बुजुर्ग महिला के साथ यह कृत्य करने का निर्णय लिया था। इसके पीछे गांव के पुलिस पाटील बाबू जामुनकर का हाथ है। जानकारी सामने आने के बाद आरोपी को उसके पद से बर्खास्त करने का निर्णय लिया गया है।
इस घटना को संज्ञान में लेते हुए रविवार को कलेक्टर सौरभ कटियार, पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद समेत प्रशासन के अधिकारी गांव पहुंचे. गांव और आसपास के इलाके में ऐसी घटनाएं न हो, इसके लिए ग्रामीणों ने सहमति जताई. साथ ही सोमवार से गांव में काउंसलिंग की जाएगी।
रेतीयाखेड़ा मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र की सीमा पर 70 से 80 घरों का एक गांव है। 77 वर्षीय महिला को पीटा गया, थप्पड़ मारे गए, उसके चेहरे पर कालिख पोत दी गई, फिर उसके हाथ- पैर बांधकर गांव के सामने खड़ा कर दिया गया।