बहुत जल्द अब नमो भारत ट्रेन का संचालन दिल्ली के न्यू अशोक नगर और आनंद विहार से शुरू होने जा रहा है, इसके लिए तैयारियां भी अंतिम चरण में हैं.
एनसीआरटीसी ने किराया भी जारी किया है जो कि बस के किराए के जितना ही है.नमो भारत ट्रेन अब जल्द ही दिल्ली से शुरु होने वाली है. यह ट्रेन दिल्ली के आनंद विहार और न्यू अशोक नगर से चलेगी.
इस ट्रेन का किराया लगभग बस के किराए जितना ही रखा गया है. ऐसे में बिना एक्स्ट्रा पैसे दिए यात्री मेरठ तक और भी ज्यादा आरामदायक सफर कर सकते हैं.
यह ट्रेन महज 40 मिनट में आपको आनंद विहार से मेरठ तक पहुंचा देगी. जिसका किराया आपको सिर्फ 130 रुपये स्टैंडर्ड क्लास का देना होगा.