अमेरिका से डिपोर्ट अप्रवासियों में नागपुर का युवक भी शामिल

नागपुर. अमेरिका से भारत डिपोर्ट किये गए अवैध अप्रवासियों में नागपुर के एक युवक के साथ महाराष्ट्र के तीन लोग शामिल हैं। इन्हें गोपनीय तरीक़े से कड़ी पुलिस सुरक्षा में अमृतसर से उन्हें गृह नगर भेजने की खबर है। फिलहाल प्रशासनिक और पुलिस के स्तर पर इस मामले में अधिकृत रूप से कोई जानकारी नहीं दी गई है।

अमेरिका से डिपोर्ट अप्रवासियों में नागपुर का युवक भी शामिल
  • Save

 विदेश मंत्रालय द्वारा जारी सूची के मुताबिक नागपुर के हरप्रीत सिंह लालिया (33) के अलावा  मुंबई  के गुरविंदर सिंह (44) और अडग़ांव के प्रशांत अनिल जहागिरदार (32) को अमेरिका से डिपोर्ट किया गया है। बताया जाता है कि ये तीनों लाखों रुपये खर्च करके डंकी रूट से अमेरिका में घुसे थे।

सूत्रों का कहना है कि वे तीनों हाल ही में अवैध रूप से सीमा पार करके अमेरिका में दाखिल हुए थे। इनके पास अमेरिकी अधिकारियों ने भारतीय पासपोर्ट भी जब्त किए थे।

गौरतलब है कि अमेरिका से 104 अवैध प्रवासी भारतीयों को भारत ला रहा सैन्य विमान सी-17 ग्लोबमास्टर बुधवार दोपहर करीब 1 बजे अमृतसर के गुरु रविदास अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उतरा। इसमें 11 क्रू मेंबर और 45 अमेरिकी अधिकारी भी साथ आए हैं।

हालांकि, एयरपोर्ट के बाहर तमाम मीडिया चैनल और संवाददाता तैनात थे, लेकिन अवैध अप्रवासियों को गुपचुप तरीके से पीछे के गेट से बाहर निकालकर अज्ञात स्थान पर ले जाया गया। इसके पहले अमृतसर एयरपोर्ट पर ही सभी 104 अवैध अप्रवासियों की जांच भी की गई। राज्य पुलिस से जुड़े हुए सूत्रों ने बताया कि महाराष्ट्र के तीनों लोगों को पुलिस सुरक्षा में ले लिया गया है।

बताया जा रहा है कि नागपुर निवासी युवक को मुंबई आने के बाद यहां लाया जाएगा। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link