
महाराष्ट्र के नागपुर जिले के चांदूर गांव के पास स्थित बाजारगांव में सोलर एक्सप्लोसिव्स कंपनी की आरडीएक्स यूनिट में देर रात भीषण धमाका हुआ। हादसा करीब 12:30 बजे के आसपास हुआ, जिसमें 25 वर्षीय युवक की मौत हो गई, जबकि सात अन्य लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, जिस समय ब्लास्ट हुआ उस समय कंपनी परिसर में बड़ी संख्या में मजदूर मौजूद थे। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि विस्फोट इतना जोरदार था कि आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। पुलिस और बचाव दल तुरंत मौके पर पहुंचे और राहत कार्य शुरू किया। फिलहाल विस्फोट के कारणों का पता नहीं चल पाया है।
बताया जाता है कि इस कंपनी में इससे पहले भी ब्लास्ट की घटनाएं हो चुकी हैं। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस बल के साथ-साथ एटीएस की टीम भी मौके पर पहुंच गई। मामले की जांच जारी है।
घटना के बाद एनसीपी (शरद पवार गुट) के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख ने अस्पताल पहुंचकर घायलों से मुलाकात की और उनके स्वास्थ्य की जानकारी ली।