रेशम जागरूकता रथ को कलेक्टर ने दिखाई हरी झंडी
अकोला. रेशम उद्योग कृषि का पूरक व्यवसाय है और किसानों की आय दोगुनी करने के लिए महारेशिम अभियान चलाया जा रहा है। इसकी जागरूकता के लिए जिले में रेशम जागरूकता रथ को कलेक्टर अजीत कुम्हार ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
महारेशिम अभियान 9 फरवरी तक जिले भर में चलाया जाएगा। रेशम रथ सभी स्थानों पर पहुंचेगा और अभियान अवधि के दौरान शहतूत की खेती करने वाले इच्छुक किसानों का पंजीकरण किया जाएगा।
इस योजना के तहत तीन वर्षों के लिए 682 मानव दिवस मजदूरी, तो रेशम कीट पालन गृह के निर्माण के लिए 212 दिन की मजदूरी दी जाएगी। कार्य की प्रगति के अनुसार कुल 815 दिन के लिए 297 रुपये की दर से 2 लाख 65 हजार 815 रुपये का भुगतान किया जाएगा।साथ ही सामग्री क्रय के लिए क्रय उपरांत 1 लाख 53 हजार रुपये दिये जाएंगे। इस योजना में तीन साल में कुल 4 लाख 18 हजार 815 रुपये का भुगतान किया जाएगा।