नागपुर. अजनी थाना क्षेत्र में टेरेस से गिरने के कारण एक व्यक्ति की मौत का मामला सामने आया है। पुलिस ने अकस्मात मृत्यु के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना 14 जनवरी 2025 की शाम करीब 5:30 बजे की है। रामेश्वरी रोड स्थित जोशीबाही इलाके में रहने वाले 36 वर्षीय कृष्णा जगतनील बयरीकर अपने घर की दूसरी मंजिल पर बने टेरेस पर पतंग उड़ा रहे थे।

इस दौरान उनका संतुलन बिगड़ गया और वे टेरेस से नीचे गिर गए। गंभीर रूप से घायल कृष्णा को तुरंत उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान 15 जनवरी की मध्यरात्रि डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना की सूचना कृष्णा के छोटे भाई चेतन जगतनील बयरीकर (21) ने अजनी थाने में दी। पुलिस उपनिरीक्षक निंबाळकर ने अकस्मात मृत्यु का मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है।