नागपुर. शहर में लोहमार्ग पुलिस ने एक तड़ीपार शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जिसने रेलवे स्टेशन पर एक युवक का मोबाइल चोरी किया था। यह घटना 26 दिसंबर 2024 को तड़के 1:30 बजे की है, जब फरियादी युवक सचिन रायकवार (18), मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ से नागपुर रेलवे स्टेशन आया था।
वह झांसी जाने के लिए प्लेटफार्म नंबर 3 पर आया और ट्रेन के इंतजार में प्लेटफार्म पर ही सो गया था। सोते समय उसका मोटोरोला कंपनी का मोबाइल फोन (23,000 रुपये कीमत) किसी ने चुरा लिया।
पीड़ित ने घटना की जानकारी लोहमार्ग पुलिस को दी, जिसके बाद सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। फुटेज में एक संदिग्ध व्यक्ति को देखा गया, जो एक हरे रंग की जैकेट और नीले रंग की हाफ पैंट में दिखाई दे रहा था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए संदिग्ध को संत्रा मार्केट के पास गिरफ्तार किया। आरोपी ने अपनी पहचान प्रणय उर्फ गोलू सुधाकर पाटिल (34) के रूप में बताई, जो नागपुर के सुजाता नगर का निवासी है।
जब उससे सख्ती से पूछताछ की गई, तो उसने चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की । पुलिस ने उसके पास से चोरी किया मोबाइल फोन भी बरामद किया है। गिरफ्तार आरोपी एक शातिर अपराधी है, जो पहले भी कई गंभीर मामलों में शामिल रहा है। उसके खिलाफ नागपुर और आसपास के पुलिस थानों में कुल 26 मामले दर्ज हैं, जिनमें आर्म्स एक्ट, दारू बंदी कानून, डकैती और लूट के मामले शामिल हैं।
लोहमार्ग पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। इस मामले में आगे की जांच जारी है.