
IPL 2025 कमेंट्री पैनल से बाहर हुए इरफान पठान, हार्दिक पंड्या विवाद पर दिया बड़ा बयान
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के कमेंट्री पैनल में पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान का नाम शामिल न होने से फैंस हैरान रह गए थे। कयास लगाए जा रहे थे कि कुछ क्रिकेटरों की नाराजगी इसकी वजह बनी। खासकर हार्दिक पंड्या का नाम सबसे ज्यादा चर्चा में रहा। हालांकि अब इरफान ने खुद इस मुद्दे पर खुलकर अपनी बात रखी है।
क्यों हटे कमेंट्री पैनल से?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, IPL 2024 में मुंबई इंडियंस की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर हार्दिक पंड्या को देने के बाद टीम के खराब प्रदर्शन की काफी आलोचना हुई थी। इस दौरान इरफान पठान ने भी कमेंट्री में हार्दिक की गलतियों को लेकर टिप्पणी की थी। माना जा रहा है कि इसी वजह से 2025 में उन्हें पैनल में जगह नहीं मिली।
इरफान पठान का पक्ष
एक इंटरव्यू में इरफान ने साफ किया कि उन्होंने कभी हार्दिक पंड्या पर निजी हमला नहीं किया। उनका कहना था, “IPL में 14 मैच होते हैं। अगर किसी खिलाड़ी से गलती हुई है और मैं सात बार उसकी आलोचना करता हूं तो यह मेरा काम है। मैंने हमेशा संयमित तरीके से ही बातें कहीं।”
उन्होंने यह भी बताया कि IPL 2024 में जब हार्दिक पर सोशल मीडिया पर अपमानजनक बातें लिखी जा रही थीं, तब उन्होंने खुलकर उसका विरोध किया था।
“हमने हमेशा सपोर्ट किया”
इरफान ने कहा, “महान खिलाड़ी भी आलोचना से नहीं बच पाए। सचिन तेंदुलकर और सुनील गावस्कर जैसे दिग्गजों पर भी सवाल उठे। लेकिन आलोचना खेल का हिस्सा है। मैंने कभी किसी खिलाड़ी को नीचा नहीं दिखाया।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि बड़ौदा के हर खिलाड़ी को उन्होंने और उनके भाई युसूफ पठान ने सपोर्ट किया है। “चाहे दीपक हुड्डा हों या हार्दिक-क्रुणाल पंड्या, किसी ने यह नहीं कहा होगा कि हमने मदद नहीं की।”
हार्दिक पर बड़ा खुलासा
इरफान ने मजाकिया अंदाज में यह भी बताया कि अगर उनकी बात पहले सुनी गई होती, तो हार्दिक पंड्या आज मुंबई नहीं बल्कि सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए खेल रहे होते।