
‘जॉली एलएलबी 3’ पर विवाद, अक्षय और अरशद को कोर्ट से नोटिस
बॉलीवुड फिल्म जॉली एलएलबी 3 रिलीज़ से पहले ही कानूनी पचड़े में फंस गई है। पुणे सिविल कोर्ट ने फिल्म से जुड़े कलाकारों अक्षय कुमार और अरशद वारसी सहित प्रोड्यूसर्स को नोटिस जारी किया है। अदालत ने उन्हें 28 अगस्त को पेश होने का निर्देश दिया है।
दरअसल, वकील वाजेद खान और गणेश मास्खे ने कोर्ट में एक याचिका दाखिल की है। उनका आरोप है कि फिल्म में वकीलों और जजों को गलत और अपमानजनक तरीके से दिखाया गया है। उनका कहना है कि टीज़र में लीगल प्रोफेशनल्स को हास्य का माध्यम बनाकर ‘मामू’ जैसे शब्दों से संबोधित किया गया है, जो न्यायपालिका की गरिमा को ठेस पहुँचाता है।
याचिकाकर्ताओं का दावा है कि फिल्म में कोर्ट रूम की कार्यवाही को मजाकिया अंदाज़ में दिखाया गया है, मानो यह परिवारिक झगड़े जैसा हो। उनका मानना है कि भले ही यह काल्पनिक कहानी हो, लेकिन यह पूरी लीगल कम्युनिटी के लिए असम्मानजनक है।
फिल्म 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज़ होनी है, लेकिन अब मामला अदालत में जाने के बाद इस पर रोक की संभावना भी जताई जा रही है। आने वाले दिनों में यह साफ होगा कि फिल्म तय तारीख पर रिलीज़ होगी या नहीं।