जीजा-साली के बीच अजब-गजब एक्सचेंज ऑफर, सुनकर लोग रह गए दंग

  • Save

दरभंगा का अजीब मामला: पत्नी ने पति को छोड़ा, जीजा संग रहने की जिद, पति ने दिया चौंकाने वाला ऑफर

बिहार के दरभंगा जिले में एक ऐसा पारिवारिक विवाद सामने आया है जिसने सबको हैरान कर दिया है। यहां एक महिला ने अपने पति को छोड़कर जीजा के साथ जिंदगी बिताने की इच्छा जताई। हैरानी की बात तो यह रही कि उसकी बहन ने भी इस फैसले पर आपत्ति नहीं जताई। मगर असली ट्विस्ट तब आया जब पति ने पत्नी की बहन को ही चौंकाने वाला ऑफर दे डाला।

मामला कमतौल थाना क्षेत्र का है। जानकारी के अनुसार संतोष नामक युवक की शादी नेहा से हुई थी। संतोष मजदूरी करने के लिए पुणे चला गया और वहीं रहकर परिवार का खर्च उठाने लगा। इस बीच दूरी के कारण नेहा अकेलापन महसूस करने लगी। अक्सर मायके और अपनी चचेरी बहन पूजा के घर आने-जाने के दौरान उसका रिश्ता जीजा प्रवेश दास से गहरा हो गया।

धीरे-धीरे नेहा और प्रवेश की नजदीकियां अफेयर में बदल गईं। दोनों सोशल मीडिया पर साथ में तस्वीरें पोस्ट करने लगे। जब संतोष को इन तस्वीरों पर शक हुआ तो वह घर लौट आया। उसने पत्नी से घर चलने की बात कही, लेकिन नेहा ने साफ इनकार कर दिया और जीजा के साथ ही रहने की जिद ठान ली।

इस पूरे घटनाक्रम में चौंकाने वाली बात यह रही कि पूजा ने भी बहन नेहा को ‘सौतन’ मानने की हामी भर दी। उसका कहना है कि संतोष ने पत्नी को ठीक से समय नहीं दिया, इसलिए वह एडजस्ट करने को तैयार है।

इधर, पति संतोष ने भी हैरतअंगेज बयान देकर सबको चौंका दिया। उसने कहा कि अगर नेहा उसके जीजा के साथ रहना चाहती है तो बदले में जीजा की पत्नी पूजा उसके पास आ जाए। संतोष का तर्क था कि पूजा के भी दो बच्चे हैं और उनकी देखभाल कोई तो करे।

हालांकि इस पूरे विवाद की शिकायत अभी तक पुलिस तक नहीं पहुंची है, लेकिन गांव में यह मामला चर्चा का बड़ा विषय बन गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link