
मेरठ: टोल कर्मियों ने सेना के जवान को खंभे से बांधकर पीटा, वीडियो वायरल – 4 गिरफ्तार
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में टोल प्लाजा पर सेना के जवान से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में टोल कर्मियों को जवान को दौड़ा-दौड़ाकर पीटते और फिर खंभे से बांधकर पिटाई करते हुए देखा जा सकता है। घटना के बाद पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए चार टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार, राजपूत बटालियन में तैनात जवान कपिल कांवड़ यात्रा के दौरान छुट्टी पर अपने गांव गोटका आए थे। छुट्टी समाप्त होने के बाद वे ड्यूटी पर श्रीनगर लौट रहे थे। इसी दौरान सरूरपुर थाना क्षेत्र के भुनी टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों से उनका विवाद हो गया। बताया जा रहा है कि भीड़ अधिक होने के कारण कपिल ने जल्दी जाने को कहा, जिस पर कहासुनी बढ़कर मारपीट में बदल गई।
मारपीट के दौरान कपिल को बेरहमी से पीटा गया और खंभे से बांध दिया गया। जब उनके भाई शिवम बीच-बचाव के लिए आगे आए तो उन्हें भी लाठी-डंडों से पिटाई का शिकार होना पड़ा। घटना का पूरा वीडियो सामने आने के बाद इलाके में आक्रोश फैल गया।
मेरठ एसपी देहात राकेश कुमार मिश्रा ने बताया कि वीडियो के आधार पर चार टोल कर्मचारियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। बाकी आरोपियों की तलाश में दबिश दी जा रही है। पुलिस ने कहा कि इस मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।