बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. इस मैदान पर ट्रेविस हेड टेस्ट में रिकॉर्ड सेंचुरी जड़ चुके हैं. वहीं तीसरे टेस्ट से पहले हेड के एक वीडियों ने भी सनसनी मचा दी है. इस वीडियो ने इंडियन फैंस की धड़कनें तेज कर दी है.
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जिस तरह से भारतीय गेंदबाज जसप्रीत बुमराह से निपटना ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों के लिए बड़ी चुनौती बनी हुई है ठीक वैसा ही कुछ भारतीय बॉलर्स के साथ ऑस्ट्रेलिया के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज ट्रेविस हेड कर रहे हैं. ट्रेविस हेड ने अब तक दोनों ही टेस्ट मैचों में टीम इंडिया के गेंदबाजों के खिलाफ दमदार प्रदर्शन किया है. हेड ने पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 88 के स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाए थे. जबकि एडिलेड की पहली पारी में उन्होंने तूफानी शतक जड़कर एक बार फिर भारतीय टीम को गहरे जख्म दिए.बड़े मैचों में भारत को जख्म दे चुके हैं हेड
हेड का बल्ला भारत के खिलाफ जमकर चलता है. टीम इंडिया के खिलाफ साल 2023 से सभी फॉर्मेट में उनका औसत करीब 62 का है. एडिलेड में उन्होंने 141 गेंदों में 140 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. इस पारी ने बड़ा अंतर पैदा किया और भारत को 10 विकेट से हार झेलनी पड़ी. इससे पहले हेड 2023 के वनडे विश्वकप के फाइनल में भारत के खिलाफ शतक जड़ चुके थे. उन्होंने ऐसी स्थिति में अपनी टीम को संभाला था जब ऑस्ट्रेलिया ने 47 रनों पर तीन विकेट खो दिए थे. जबकि इससे पहले 2023 के वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में भी वे शतक (163 रन) जड़कर टीम इंडिया से जीत छीन चुके थे. वहीं अब इन सब बुरी यादों के बीच हेड का एक वीडियो सामने आया है जिसने ब्रिसबेन में खेले जाने वाले तीसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया और इंडियन फैंस की धड़कनें तेज कर दी है.
भारत के पास नहीं हेड का तोड़!
एडिलेड के बाद अब ऑस्ट्रेलिया और भारत 14 दिसंबर से तीसरे टेस्ट मैच में आमने-सामने होंगे जो कि ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाएगा. इसी बीच ट्रेविस हेड का एक वीडियो सामने आया है इसमें उनकी एडिलेड टेस्ट की पारी को दिखाया जा रहा है जिसमे सभी भारतीय बॉलर्स पर हेड बड़ी आसानी से शॉट खेलते हुए नजर आ रहे हैं. यह वीडियो भारतीय बॉलर्स की नाकामी को साफ दिखा रहा है. गाबा में एक बार फिर से भारतीय बॉलर्स के सामने हेड से पार पाना मुश्किल चैलेंज होगा.
गाबा में भी चलता है हेड का बल्ला
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा मैच ब्रिसबेन के गाबा में खेला जाने वाला है. इस मैदान पर भी हेड अपनी छाप छोड़ चुके हैं. उन्होंने साल 2021 की एशेज सीरीज में इंग्लैंड के खिलाफ रिकॉर्ड शतक लगाया था. हेड ने सिर्फ 85 गेंदों में अपना शतक पूरा किया था. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी में 152 रन बनाए थे.