नागपुर. धंतोली थाना क्षेत्र के तकिया बस्ती में बीती रात पुरानी रंजिश के चलते एक युवक ने अपनी पत्नी, साले और साथी के साथ मिलकर अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद सभी आरोपी फरार हो गए थे, लेकिन पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
मृतक की पहचान करण उर्फ लक्की राजेश नायनेकर (21) के रूप में हुई, जो तकिया बस्ती का निवासी और आपराधिक प्रवृत्ति का था। हत्या के आरोपियों में करण का पुराना दोस्त कुणाल देवी दास राउत (33), उसकी पत्नी काजल कुणाल राउत (29), साला योगेश पंजाबराव कोवे (24), और साथी रूपेश लक्ष्मण वाघोड़े (30) सभी तकिया धंतोली निवासी शामिल हैं। जानकारी के मुताबिक, करण और कुणाल पहले घनिष्ठ मित्र थे।
लेकिन धनतेरस के दिन एक लड़की को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। उसी दौरान करण के पिता राजेश की हार्ट अटैक से मौत हो गई थी, जिसके लिए करण कुणाल को जिम्मेदार मानता था। तभी से दोनों के बीच दुश्मनी शुरू हो गई।
बीती रात करण शराब के नशे में कुणाल के घर के सामने पहुंचा और गाली-गलौज करने लगा।
वहां से वह तकिया इंडियन जिमखाना के पास के ग्राउंड पर गया, जहां पहले से ही कुणाल का साला योगेश मौजूद था। करण ने वहां कुणाल के बारे में अपशब्द कहे। यह हंगामा सुनकर कुणाल की पत्नी काजल मौके पर पहुंची, लेकिन करण ने उसे भी गालियां दीं।
इसी बीच कुणाल अपने दोस्त रूपेश के साथ वहां पहुंचा और तेज धारदार हथियार से करण पर हमला कर दिया। काजल और योगेश ने भी करण पर पत्थर और हाथ-मुक्कों से वार किए। खून से लथपथ करण वहीं गिर पड़ा, जबकि चारों आरोपी फरार हो गए। हालांकि इसी बीच करण को बचाने के लिए उसका भाई हिमांशु अपने दोस्त दादु यादव के साथ वहां पहुंचा था परंतु आरोपियों ने उन पर भी हमला करने की कोशिश की जिसके चलते वह मौके से भाग गए।
जांच के दौरान डॉक्टर ने किया मृत घोषित
पुलिस ने बाद में चारों आरोपियों को पकड़ लिया और उनके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया। इस हाथापाई में आरोपी योगेश कोवे भी घायल हुआ है जिसका इलाज अस्पताल में जारी है। बुधवार को योगेश को छोड़कर अन्य तीनों आरोपियों को पुलिस ने कोर्ट में पेश किया जहां 18 जनवरी तक पुलिस कस्टडी रिमांड में भेज दिया है।