
पिछले 25 सालों में भारतीय सिनेमा में बदलाव आया है, लेकिन कुछ सुपरस्टार्स की लोकप्रियता आज भी जस की तस बनी हुई है। इसी कड़ी में इंटरनेट मूवी डेटाबेस (IMDb) ने 2000 से 2025 तक के सबसे ज्यादा खोजे गए सेलिब्रिटीज और फिल्मों की लिस्ट जारी की है।
शाहरुख खान ने मारी बाजी
रिपोर्ट के मुताबिक, जनवरी 2014 से अप्रैल 2024 तक शाहरुख खान लगातार सबसे ज्यादा सर्च किए गए सेलिब्रिटी रहे। IMDb की टॉप सर्च्ड लिस्ट में आमिर खान और अमिताभ बच्चन को पीछे छोड़कर वे पहले स्थान पर हैं।
शाहरुख की फिल्मों का दबदबा भी लिस्ट में दिखाई देता है। 2000 से 2025 तक IMDb की टॉप 25 फिल्मों में से 7 फिल्में शाहरुख की हैं। इनमें 2000 की मोहब्बतें, 2001 की कभी खुशी कभी गम, 2002 की देवदास, 2003 की कल हो न हो, 2004 की वीर ज़ारा, 2008 की रब ने बना दी जोड़ी और 2010 की माई नेम इज खान शामिल हैं।
लगातार बने मोस्ट पॉपुलर स्टार
पिछले 25 सालों में रिलीज़ हुई 130 शीर्ष फिल्मों में से 20 शाहरुख की ही रही। इतना ही नहीं, जिस साल उनकी कोई फिल्म रिलीज़ नहीं हुई, तब भी वे IMDb की वीकली टॉप 10 सेलिब्रिटी लिस्ट में लगातार शामिल रहे।
अन्य पॉपुलर स्टार्स
शाहरुख के बाद इस लिस्ट में आमिर खान और ऋतिक रोशन ने दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया। इसके अलावा दीपिका पादुकोण, अजय देवगन, अमिताभ बच्चन, प्रियंका चोपड़ा, रानी मुखर्जी, सलमान खान, करीना कपूर, ऐश्वर्या राय और अक्षय कुमार जैसे सितारे भी टॉप खोजे जाने वाले कलाकारों में शामिल हैं।
IMDb की यह लिस्ट दर्शकों की बदलती पसंद और सुपरस्टार्स के लंबे समय तक बनाए स्टारडम का प्रमाण भी है।