मध्य प्रदेश में फिलहाल बारिश और ओलावृष्टि का कहर नए साल की शुरुआत से ही देखने को मिल सकता है. मौसम विभाग की मानें तो 1 जनवरी 2025 से ही प्रदेश के कई इलाकों में कड़ाके की सर्दी अपना असर दिखाएगी.
मध्य प्रदेश के मौसम में पिछले कुछ दिनों से लगातार उतार-चढ़ाव देखा जा रहा है. हालांकि पूरे प्रदेश में फिलहाल ठंड का अहसास बढ़ गया है.
बारिश और ओलावृष्टि के बाद अब प्रदेश में शीत लहर का कहर बढ़ रहा है. न्यूनतम और अधिकतम तापमान में भी गिरावट दर्ज की जा रही है.
मौसम विभाग की मानें तो नई साल के पहले दिन रात और दिन के तापमान में 4-5 डिग्री की गिरावट तक देखने को मिल सकती है.