
हिंगणा: मेडिकल जांच के बाद पुलिस हिरासत से आरोपी फरार, विभाग में हड़कंप
नागपुर जिले के हिंगणा थाना क्षेत्र से पुलिस लापरवाही का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। 30 अगस्त की शाम करीब 6:30 बजे, पॉक्सो एक्ट समेत अन्य धाराओं में गिरफ्तार आरोपी गणेश भिकन गोस्वामी (20), निवासी विखरण, तहसील एरणडोल, जिला जळगांव को मेडिकल जांच के लिए ग्रामीण अस्पताल लाया गया था।
जांच पूरी होने के बाद जब आरोपी को पुलिस वाहन से थाने ले जाया जा रहा था, तभी अस्पताल परिसर में गाड़ी में बैठते समय उसने अचानक पुलिसकर्मी का हाथ झटककर खुद को छुड़ाया और मौके से फरार हो गया। इस घटना ने पुलिस विभाग की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
सूत्रों के मुताबिक, आरोपी पर पहले से ही संगीन अपराधों के आरोप दर्ज हैं। वह ड्राइवर है और एक नाबालिग लड़की को भगाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। उसकी फरारी से आसपास के नागरिकों में डर का माहौल है।
पुलिस ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है और आम लोगों से अपील की है कि संदिग्ध गतिविधि दिखने पर तुरंत थाने को सूचित करें।