नई दिल्ली. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बार्डर गावस्कर ट्रॉफी (बीजीटी ) में मिली शर्मनाक हार के बाद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम से अनबन की खबरें बाहर आई थीं। मेलबॉर्न टेस्ट हारने के बाद गंभीर ने खिलाड़ियों कि जमकर क्लास लगाई थी।
मेलबर्न टेस्ट के बाद रोहित शर्मा-विराट कोहली समेत पूरी टीम को कोच गंभीर के गुस्से का सामना करना पड़ा था।
इसमें दावा किया गया था कि गंभीर ने ड्रेसिंग में खिलाड़ियों से कड़े शब्दों का इस्तेमाल किया और उनपर नाराज़ होते हुए दिखाई दिये। गंभीर ने कहा, ‘तुम लोग जाग रहे हो या नहीं… बहुत हो गया है। इतने समय से मैं कुछ बोल नहीं रहा हूं तो इसका मतलब यह नहीं कि तुम सबकुछ फॉरग्रांटेड लो।’
ये खिलाड़ी खुद को अंतरिम कप्तान के रूप में पेश कर रहा था। हालांकि इस खिलाड़ी का नाम सामने नहीं आया। कयास लगाए जा रहे थे कि यह खिलाड़ी विराट कोहली हैं।
इस खबरों के बाहर आने के बाद गंभीर ने कहा था कि अगर खिलाड़ियों और कोच की बातें उनके तक ही सीमित रहे, वहीं टीम के सही माहौल के लिए अच्छा होता है। ये सब बातें किसने लीक की इसका खुलासा नहीं हुआ था। लेकिन बीसीसीआई की रिव्यू मीटिंग में अब गंभीर ने उस क्रिकेटर का नाम बताया है, जिसने ये ‘सीक्रेट’ लीक किए हैं।
गंभीर ने मीटिंग में सरफराज खान का नाम लिया। रिपोर्ट में कहा गया है कि गंभीर ने सरफराज पर मीडिया को ड्रेसिंग रूम की बातें बताने का आरोप लगाया है। अगर यह खबर सच है तो सरफराज के लिए आने वाले समय में दिक्कत हो सकती है।अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI