पिछले 5 माह से नहीं मिला वेतन
गोंदिया. शासकीय मेडिकल कॉलेज, केटीएस जिला सामान्य अस्पताल और बीजीडब्ल्यु शासकीय महिला अस्पताल में एनर्जी गो स्मार्ट सर्विस कंपनी के अधीन 504 संविदा कर्मचारी काम कर रहे हैं. पिछले पांच महीनों से वेतन न मिलने के कारण इन कर्मचारियों को आर्थिक संकट का सामना करना पड़ रहा है. इस मुद्दे पर बार-बार ध्यान आकर्षित करने के बावजूद अस्पताल व्यवस्थापन और कंपनी ने कोई ध्यान नहीं दिया है.
जिसके तहत संविदा कर्मचारियों ने 13 जनवरी से मेडिकल कॉलेज के सामने अनशन शुरू कर दिया है. शासकीय मेडिकल कॉलेज, केटीएस जिला सामान्य अस्पताल और बीजीडब्ल्यु शासकीय महिला अस्पताल में एनर्जी गो स्मार्ट सर्विस कंपनी के तहत कुल 504 कर्मचारी काम कर रहे हैं.
इन कर्मचारियों के वेतन के लिए हर महीने एक करोड़ रु. की निधि की आवश्यकता होती है. लेकिन कंपनी के अधीन काम करने वाले इन कर्मचारियों का वेतन पिछले पांच महीने से बकाया है. संविदा कर्मचारियों ने बकाया वेतन के संबंध में अस्पताल व्यवस्थापन और कंपनी से बार-बार संपर्क किया.
केवल मिल रहा आश्वासन
लेकिन पिछले पांच महीनों में उन्हें आश्वासनों के अलावा कुछ नहीं मिला है. पांच महीने का वेतन न मिलने से कर्मचारी आर्थिक संकट में फंस गए हैं और उनके सामने बैंक की किस्त, बच्चों की स्कूल फीस और अपने परिवार का भरण-पोषण कैसे करें, यह सवाल खड़ा हो गया है. कुछ कर्मचारी किराने का सामान व अन्य सामान उधार लेकर आते है, लेकिन अब दुकानदार भी उनसे पैसे मांग रहे हैं.
इससे कर्मचारियों के लिए दुविधा पैदा हो गई है. पीड़ित संविदा कर्मचारियों ने बकाया वेतन के लिए 13 जनवरी से मेडिकल कॉलेज के सामने अनशन पर जाने की चेतावनी दी थी. लेकिन अस्पताल व्यवस्थापन व कंपनी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया गया. जिसके बाद 13 जनवरी से संविदा कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज में सामने आंदोलन शुरू कर दिया.