मोहगांव. तहसीलदार कपिल हटकर के मार्गदर्शन और माननीय जिला कलेक्टर के आदेशानुसार मोहगांव ग्राम पंचायत कार्यालय में किसान पहचान पत्र (फार्म आईडी) पंजीकरण शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का उद्घाटन ग्राम सरपंच विलास नवघरे द्वारा किया गया। इस अवसर पर तंतामुक्त समिति के अध्यक्ष अनिल धोटे, मंडल अधिकारी डी.एस. कापकर, ग्राम राजस्व अधिकारी प्रदीप मानकर, ग्राम पंचायत सदस्य संदीप दातारकर, प्रणाली वांढरे और सुनीता वाघाडे समेत कई गणमान्य उपस्थित थे। शिविर में कम्प्यूटर ऑपरेटर मंगेश गारघाटे ने किसानों के आधार कार्ड और आधार से जुड़े मोबाइल नंबर लेकर किसान आईडी दर्ज की।
इस दौरान सरपंच नवघरे ने कहा कि भविष्य में किसान पहचान पत्र अत्यंत महत्वपूर्ण होगा और विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए यह कार्ड आवश्यक रहेगा। मोहगांव ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाले मोहगांव तवी, रासा, केसलापार और वनरचुवा गांवों के सभी किसानों से किसान पहचान पत्र के लिए पंजीकरण कराने की अपील की गई। इस शिविर को सफल बनाने में कम्प्यूटर ऑपरेटर मंगेश गारघाटे, सूरज ननावरे, संगीता लटनकर, अरुण ठाकरे और दौलत शाहरे ने महत्वपूर्ण योगदान दिया। अगली खबर के लिए यहां क्लिक करेंI