महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस के ‘अजीत पवार एक दिन सीएम बनेंंगे’ वाले बयान पर संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने तंज करते हुए कहा कि ‘उनको प्रधानमंत्री भी बना सकते हैं, उनको कुछ भी बना सकते हैं. एकनाथ शिंदे को भी प्रधानमंत्री बना सकते हैं, फिर आप क्या करोगे देवेंद्र फडणवीस?’
यही नहीं देवेंद्र फडणवीस फडणवीस के अर्बन नक्सल वाले बयान पर संजय राउत कहा कि मुख्यमंत्री क्या कहते हैं, उस पर ध्यान न दें, तो क्या अब बाबा आढाव भी नक्सली हैं, क्या सेना का अधिकारी भी नक्सली है? अमित शाह ने तो कहा था कि नक्सलवाद खत्म हो गया है.
कल्याण की घटना पर क्या बोले संजय राउत?
वहीं कल्याण की घटना पर संजय राउत ने कहा कि कल की जो घटना है, मराठी आदमी ऐसे हैं, वैसे हैं, कल्याण में क्या मुंबई में भी मराठी बोलेंगे नहीं. हिंदू हृदय सम्राट बालासाहेब ठाकरे ने मराठी लोगों के हित के लिए शुरू की गई शिवसेना को इन्होंने तोड़ने का काम किया और कमजोर किया. शिवसेना का चिन्ह दिया, सब दिया, लेकिन ये नामर्द लोग सत्ता के लिए लाचार लोग हैं.
संजय राउत ने आगे कहा, “इन्होंने मराठी लोगों को कमजोर किया है, सरकार आने के बाद मराठी पर अत्याचार बढ़ा है. कल की घटना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री को माफी मांगनी चाहिए. कल्याण भी मुंबई का हिस्सा है, लेकिन इनकी हिम्मत बढ़ गई है.”
सत्ता की मस्ती है- संजय राउत
इसके अलावा मुंबई कांग्रेस ऑफिस में तोड़फोड़ पर उन्होंने कहा कि सत्ता की मस्ती है. अमित शाह बाबा साहेब के लिए अपशब्द का इस्तेमाल करते हैं और ये लोग माफी मांगने को तैयार नहीं. ये शिवसेना पर हमला करेंगे.
साथ ही राहुल गांधी पर एफआईआर दर्ज होने को लेकर शिवसेना-यूबीटी नेता ने कहा, “मैं कल राहुल गांधी के साथ था, ये जो प्रताप सारंगी है और मुकेश राजपूत हैं, उनको मैं जानता हूं, उनको ड्रामा का अवॉर्ड मिलना चाहिए. पूरी बीजेपी नौटंकी है.