बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने का सपना 24 घंटे में चकनाचूर, टीम से अचानक बाहर किया गया ये खिलाड़ी

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चौथा मुकाबला मेलबर्न में 26 दिसंबर से खेला जाएगा. इस मैच से पहले ऑस्ट्रेलिया ने ओपनर नाथन मैक्स्विनी को टीम से बाहर कर दिया है. उन्होंने 24 घंटे पहले ही इस मैच में खेलने के लिए इच्छा जताई थी.

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 3 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इसमें दोनों टीमें अभी तक 1-1 मैच जीत चुकी हैं, जबकि एक मैच ड्रॉ रहा. यानि सीरीज फिलहाल बराबरी पर है. अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में चौथा टेस्ट की बारी है, जिसे मेलबर्न में खेला जाएगा. 26 दिसंबर से शुरू होने वाले इस मुकाबले के लिए फैंस के साथ-साथ खिलाड़ी भी बेसब्री से इंतजार कर रही हैं. इसके पीछे वजह है बॉक्सिंग डे टेस्ट. लेकिन इससे पहले ऑस्ट्रेलिया ने अचानक ओपनर नाथन मैक्स्विनी को बाहर कर दिया. इसके साथ ही बॉक्सिंग डे टेस्ट में खेलने का उनका सपना चकनाचूर हो गया.

काफी उत्साहित थे मैक्स्विनी

ऑस्ट्रेलिया की टीम ने शुक्रवार 20 दिसंबर को अंतिम 2 टेस्ट के लिए अपने स्क्वॉड का ऐलान किया. इससे सिर्फ एक दिन घंटे पहले ही नाथन मैक्स्विनी ने बॉक्सिंग डे टेस्ट को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर की थी. उन्होंने कहा था कि ‘मैं अपने जीवन पहली बार बॉक्सिंग डे टेस्ट खेलने वाला हूं. इसके लिए मैं काफी उत्साहित हूं.’ इसके 24 घंटे बाद ही वह स्क्वॉड से बाहर कर दिए गए. इससे उनका एक बड़ा सपना टूट गया.

मैक्स्विनी ने इसी सीरीज में टेस्ट डेब्यू किया था. उन्होंने अभी तक खेले 3 मुकाबलों में काफी संघर्ष किया है. खासतौर से जसप्रीत बुमराह के सामने काफी लाचार दिखे हैं. बुमराह ने 6 में से 4 पारियों में उन्हें पवेलियन का रास्ता दिखाया. उन्होंने 14.40 की औसत से 72 रन बनाए हैं. वहीं 6 में से 5 पारियों में 10 रन के आंकड़े को भी पार नहीं कर सके. इसलिए ऑस्ट्रेलियाई सेलेक्टर्स ने मैक्स्विनी को बाहर करते हुए 19 साल के युवा ओपनर सैम कॉन्सटस को टीम में मौका दिया.

क्या होता है बॉक्सिंग डे टेस्ट?

क्रिसमस की छुट्टी आमतौर पर 25 दिसंबर को होती है. लेकिन काम करने वाले लोगों को अगर इस दिन के बजाय अगले दिन छुट्टी मिलती है तो इसके बदले में उन्हें बतौर गिफ्ट बॉक्स भी मिलता है. इस दिन लोग जमकर लुत्फ उठाते हैं. इस वजह से 26 दिसंबर को बॉक्सिंग डे कहा जाता है. इसे ऑस्ट्रेलिया, यूके, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका सहित और भी अन्य कई देश मनाया जाता है. यही कारण है कि इस दिन शुरू होने वाले टेस्ट को बॉक्सिंग डे टेस्ट कहा जाता है. भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न टेस्ट भी 26 दिसंबर को शुरू होगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link