दिग्वेश राठी फिर सुर्खियों में, DPL में 4 खिलाड़ियों संग लगा जुर्माना

  • Save

DPL 2025: दिग्वेश राठी फिर विवादों में, नीतीश राणा संग झड़प के बाद कई खिलाड़ियों पर जुर्माना

लखनऊ सुपर जायंट्स के लिए आईपीएल 2025 में डेब्यू करने वाले लेग-स्पिनर दिग्वेश सिंह राठी एक बार फिर अपने आक्रामक रवैये के चलते चर्चा में आ गए हैं। आईपीएल में ‘नोटबुक सेलिब्रेशन’ और विपक्षी खिलाड़ियों से टकराव के कारण उन्हें पहले भी जुर्माना और एक मैच का बैन झेलना पड़ा था। अब दिल्ली प्रीमियर लीग (DPL) में भी उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई हुई है।

मुकाबले में हुआ विवाद

अरुण जेटली स्टेडियम में खेले गए एलिमिनेटर मैच में साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज और वेस्ट दिल्ली लायंस आमने-सामने थे। इस दौरान दिग्वेश और वेस्ट दिल्ली के कप्तान नीतीश राणा के बीच मैदान पर तीखी बहस हो गई। राणा ने राठी की गेंदबाज़ी पर लगातार बड़े शॉट लगाए, जिसके बाद दोनों खिलाड़ियों में भिड़ंत हो गई।

कार्रवाई और जुर्माना

मैच रेफरी ने आचार संहिता के उल्लंघन पर कार्रवाई करते हुए:

  • दिग्वेश राठी पर मैच फीस का 80% जुर्माना (लेवल-2 अपराध, अनुच्छेद 2.2) लगाया।
  • नीतीश राणा पर मैच फीस का 50% जुर्माना (लेवल-1 अपराध, अनुच्छेद 2.6) लगाया गया।
  • कृष यादव (वेस्ट दिल्ली लायंस, विकेटकीपर) पर बल्ला दिखाने के चलते 100% जुर्माना (लेवल-2 अपराध, अनुच्छेद 2.3) लगाया गया।
  • सुमित माथुर (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज) पर 50% जुर्माना (लेवल-1, अनुच्छेद 2.5)।
  • अमन भारती (साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज) पर 30% जुर्माना (लेवल-1, अनुच्छेद 2.3)।

मैच का नतीजा

पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्ज ने 201 रन बनाए, लेकिन वेस्ट दिल्ली लायंस ने लक्ष्य को मात्र 17.1 ओवरों में तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। कप्तान नीतीश राणा ने 55 गेंदों पर 134 रन की धुआंधार पारी खेली, जिसमें 15 छक्के और 8 चौके शामिल थे। उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।

अब वेस्ट दिल्ली लायंस क्वालिफायर-2 में ईस्ट दिल्ली रायडर्स से भिड़ेगी और विजेता टीम का फाइनल में सामना सेंट्रल दिल्ली किंग्स से होगा। डीपीएल 2025 का फाइनल 31 अगस्त को खेला जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Share via
Copy link